शुक्रवार, 07 फरवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष दशमी
==============================
1 केजरीवाल का आरोप-BJP ने विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए, BJP ने LG से जांच की मांग की; BJP की शिकायत पर LG ने लिया एक्शन।
2 15 करोड़ के ऑफर पर जंग… इधर LG का आदेश, उधर ACB की टीम केजरीवाल के घर निकली, संजय सिंह भी वकीलों संग रवाना।
3 ‘हमारा वोट कम नहीं हुआ, BJP का ज्यादा बढ़ा’, राहुल गांधी का दावा- महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी, चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई’, राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा।
4 हमारी टीमें काम कर रही हैं। हमें कई अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में पुरे 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?- राहुल गांधी।
5 प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी कर दी गई। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले हितधारकों के रूप में मानता है। बेशक मतदाता सबसे अहम होता है और राजनीतिक दलों से आने वाले विचारों, सुझावों और सवालों को भी बहुत महत्व दिया जाता है। आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा।
6 ‘सिर्फ संजय राउत और आदित्य ठाकरे ही बचेंगे’, 6 सांसदों के शिवसेना जॉइन करने पर बोले शिंदे के MP.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 भारतीयों के निर्वासन पर राउत ने सरकार को घेरा; टूट के दावों को उद्धव गुट के सांसदों ने किया खारिज।
8 NDA का उपाध्यक्ष बनना चाहते थे चंद्रबाबू नायडू, मोदी ने मना कर दिया, देवगौड़ा के दावे पर जेपी नड्डा ने भी दी सफाई।
9 बजट सत्र का आज छठा दिन, कांग्रेस बोली- राज्यों के लिए बजट का बंटवारा सही नहीं, सपा सांसद ने भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा उठाया।
10 पीएम का मुख्य मकसद था टैक्सपेयर्स को सम्मान देना, विकास तो हमारे केंद्र में है: निर्मला सीतारमण।
11 FAS Tag बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Toll Tax पर नया नियम लाने वाली है सरकार।
12 दिल्ली चुनाव- 3 और एजेंसीज के एग्जिट पोल, सभी में भाजपा को बहुमत, 36 से 61 सीटें मिलने के आसार; केजरीवाल ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया।
13 महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले, भीड़ को हटाया, बैरिकेडिंग की , इन 20 दिन में तीसरी घटना, 1 घंटे में स्थिति सामान्य।

pop ronak
kaosa

14 कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को MUDA मामले में मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने केस CBI को ट्रांसफर करने से किया इनकार।
15 इन 5 साल में पहली बार RBI ने रेट में की कटौती पर शेयर बाजार ने नहीं , दिखाया अपना रूतबा, सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार।
16 राज्यसभा में मोदी की 92 मिनट की स्पीच, कहा- हमारा एजेंडा नेशन फर्स्ट; कांग्रेस का मॉडल फैमिली फर्स्ट, सत्ता सुख के लिए लोकतंत्र को कुचला।
17 देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है। हमारा ये मॉडल एक शब्द में कहना हो तो कहूंगा- नेशन फर्स्ट। पीएम मोदी ने कहा कि,  इसी उम्दा भावना के साथ वाणी-वर्तन, नीतियों में  इसी एक बात को मानदंड मानकर सेवा करने का प्रयास किया है।
18 पीएम मोदी ने कहा हमारी कोशिश रही है कि भारत के पास जो भी संसाधन हैं, उनका इष्टतम उपयोग किया जाए। जो समय है, उसको भी बर्बादी से बचाकर के पल-पल का उपयोग जनकल्याण के लिए, देश की प्रगति के लिए खर्च हो।
19 पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित-आदिवासी समाज के प्रति सम्मान भी दिखाया, प्रतिबद्धता भी दिखाई। आज जातिवाद का जहर फैलाने के लिए भरपूर प्रयास हो रहा है।
20 मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा, उनका मुंह सूख जाता है; पीएम मोदी का अटैक।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसके प्रमाण हैं। बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं कहा गया। बाबा साहब को कभी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। इस देश के लोगों ने बाबा साहब की भावना का आदर किया, सर्व समाज ने किया।
22 राहुल बोले- RSS अपना विचार थोपना चाहती है, इनका इरादा राज्यों के इतिहास और संस्कृति को खत्म करना, देश इसे स्वीकार नहीं करेगा।
23 आज भी संसद में हंगामे के आसार, भारतीयों को अमेरिका से आने के तरीके पर विपक्ष नहीं चलने दे रहा दोनों सदन।
24 MP के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही मिराज-2000 में आग लगी; दोनों पायलट हादसे से पहले कूदे।
25 पुणे में नहीं थम रहा जीबीएस का प्रकोप, एक और 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत; मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह।
26 जयपुर में भीषण सड़क हादसे में 8 दोस्तों की मौत, टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर; महाकुंभ जा रहे थे।
27 राजस्थान: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी भाजपा पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए।

28 बिहार: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिवार ने मारपीट का आरोप लगाया।
29 एससी और ओबीसी शोधार्थियों के फेलोशिप अनुदान में देरी, दो से पांच महीने तक का भुगतान लंबित।
30 अमेरिका: ट्रंप के आदेश पर एथलेटिक एसोसिएशन ने महिलाओं के खेल में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया।
31 पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में पत्रकारों के फोन ज़ब्त करना प्रेस पर हमला है: मद्रास हाईकोर्ट।
32 पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे , भारतीयों के साथ बदसलूकी पर मचा है बवाल।
33 हर बूथ पर कितने वोट डाले गए, EC का डेटा अपलोड करने से इनकार; केजरीवाल का दावा।
34 गोद में बैठी थी रशियन गर्ल, कार ने मारी स्कूटर।

35 बनारस की विरासत और मुस्लिम बाहुल्य दालमंडी बाज़ार पर चलेगा बुलडोजर?
36 संसदीय समिति ने भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक पर जताई चिंता, कहा- ‘इससे निजीकरण बढ़ सकता है।
37 मुझे लुधियाना का नारायण मूर्ति बनना है… शार्क टैंक जज ने इस पर कह दी वो बात जिस पर मच चुका है बवाल।
38 मुंबई के बांद्रा कोर्ट से जीतीं करुणा शर्मा…बेटे शिशीव ने लिया पिता का पक्ष, इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्ट।
39 उड़ता मुंबई’ बनाने की साजिश, बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, NCB ने पकड़ा 200 करोड़ रुपये का ‘नशा।
40 उत्तराखंड में सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल हुए, अब अपने स्कूल जाकर 1972 की यादों को करेंगे ताजा।
41 बिहार: 4 लाख वोटरों का कटा नाम, बढ़ गए इतने मतदाता, EC की दौरे पहले सियासी बवाल तय।
42 भारतीय मूल के काश पटेल की ‘दुश्मनों की लिस्ट’ क्या है, जिसके कारण FBI निदेशक के रूप में उनकी पुष्टि में हो रही देरी।
43 ग्रीस को यूं ही तवज्जो नहीं दे रही मोदी सरकार, जानें तुर्की के इस दुश्मन से भारत की दोस्ती क्यों जरूरी।
44 तथ्यों के साथ लिखित जवाब देंगे… राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का रिएक्शन।
============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *