सोमवार , 16 सितंबर देश दुनिया के विशेष 43 समचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, आचार्य भिक्षु चरमोत्सव
=======================================
1 पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, अहमदाबाद में 8,000 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, पहली वंदे भारत मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी।
2 अमित शाह की आज जम्मू में चुनावी सभाएं, पडेर, किश्तवाड़ और रामबन में रैली करेंगे; 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग।
3 मोदी 3.0 में लागू होगा वन नेशन-वन इलेक्शन, 2029 तक देश में एकसाथ चुनाव हो सकते हैं; कोविंद कमेटी 6 महीने पहले रिपोर्ट सौंप चुकी।
4 ‘राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन आतंकी…’ मोदी के मंत्री रवनीत बिट्टू का विवादित बयान,और बड़ा हमला, बोले – वो सबसे बड़े दुश्मन।
5 हिन्दू होने का मतलब है दुनिया का सबसे उदार व्यक्ति होना- अलवर में बोले आरएसएस प्रमुख।
6 अलवर में आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज देश का कर्ता-धर्ता है। अगर इस देश में कुछ भी गलत होता है, तो इसका असर हिन्दू समाज पर पड़ता है क्योंकि यह देश का कर्ताधर्ता है, लेकिन अगर देश में कुछ भी अच्छा होता है, तो इससे हिंदुओं का गौरव बढ़ता है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली CM पद से इस्तीफा देंगे, इसी दिन पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन; इस्तीफे के बाद विधायक नया मुख्यमंत्री चुनेंगे।
8 मुख्यमंत्री पद सपना नहीं, कोई रिटायर नहीं कर सकता’; पिता को याद कर उद्धव ने की रोचक टिप्पणी।
9 अहमदनगर में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा महाराष्ट्र की जनता ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने कहा, ‘जब तक आप मेरा समर्थन करते रहेंगे, तब तक कोई मुझे रिटायर नहीं कर सकता।
10 पहले ही राजनीति में न जाने को कहा था’, केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान।
11 ट्रंप के गोल्फ क्लब के बाहर गोलीबारी, मौके से मिली AK-47; पूर्व राष्ट्रपति से 500 गज की दूरी पर था संदिग्ध।
12 कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? कयास में कई नाम आगे।
13 सिसोदिया केजरीवाल से मिलेंगे; दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर चर्चा होने की संभावना।

pop ronak
kaosa

14 रेलवे ने बदला वंदे मेट्रो का नाम, पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी।
15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल रखा।
16 शेयर बाजार हरे निशान में खुला, PSU बैंक और फार्मा शेयरों में खरीदारी।
17 राजस्थान: सिरोही में जीप और ट्रक की भिड़ंत, 8 लोगों की मौत ।
18 कर्नाटक के बेलगाम में 8 वाहनों के बीच टक्कर, चार की मौत छह घायल ।
19 ट्रंप पर दोबारा हमला, राष्ट्रपति बाइडेन ने की निंदा।
20 म्यांमार में बाढ़ से 113 लोगों की मौत, 64 लापता।
21 क्या महिलाएं सच में मर्दों से ज्यादा बोलती हैं? जानिए क्या कहती हैं रिसर्च।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 दोमुंहा सांप बीजेपी में शामिल हुए बागी पर दुष्‍यंत चौटाला की मां का हमला।
23 कोलकाता रेप केस: ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों को बैठक के लिए बुलाया, कहा- ‘यह अंतिम बार।
24 दिल्ली के नए सीएम के चयन के लिए आप नेताओं में मंथन, शाम को राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक।
25 दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की गेंद भाजपा के पाले में, अगले सीएम पर अभी कोई फैसला नहीं: ‘आप।
26 राहुल गांधी को लेकर शिवसेना विधायक का विवादास्पद बयान, कहा- “जीभ काटने वालों को..”
27 कोलकाता रेप केस: मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
28 यूपी के संभल में एक ही परिवार के नौ लोगों को पिकअप ट्रक ने टक्कर मारी; 5 की मौत, 4 घायल।

29 आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सीबीआई ने कहा, पूर्व प्राचार्य घोष ने पॉलीग्राफ जांच के दौरान ‘भ्रामक’ जवाब दिए।
30 भोपाल में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला।
31 गजब हाल है! पुलिस चौकी पर खड़ी सिपाही की हीरो स्प्लेंडर बाइक उठा ले गए चोर, बदायूं में कई दिन बाद दर्ज हुआ केस।
32 सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट, समर्थकों के साथ पहुंचकर धुन दिया, जानिए कौन हैं कांग्रेस नेता रोशनी जायसवाल?
33 नीतीश और लालू का पैर क्यों पकड़ रहे हैं प्रशांत किशोर, बोले- इससे बिहार का होगा भला।
34 सिस्टम में बैठे हैं ‘न्यूटन के बाप’, जहां पैसों के वजन से चलती है फाइल, नितिन गडकरी ने किसे सुनाई खरी-खरी।
35 पानीपत जंग के हीरो हेमू की समाधि चौटाला ने वक्फ को क्यों दी थी, जानिए कैसे जीती बाजी हारे थे।

36 हरियाणा: इनेलो से गठबंधन और बीजेपी का सपोर्ट, क्या सिरसा में अब गोपाल कांडा के सामने टिक पाएगी कांग्रेस ?
37 हूतियों की वो मिसाइल जिसके सामने फेल हुआ इजरायल का महाशक्तिशाली एरो एयर डिफेंस, 2000 किमी दूर से बनाया निशाना।
38 दिल्ली: कल शाम 4:30 बजे एलजी से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपेंगे CM अरविंद केजरीवाल।
39 बाल-बाल बची धरती! सवा दो बजे बगल से गुजरा ASTEROID, टकराने पर मचती तबाही।
40 हॉर्न बजाने पर सड़क से नहीं हटा बछड़ा, ड्राइवर ने जानबूझकर कुचला, तड़प कर हुई मौत।
41 चुनाव से पहले CM बदलने का दांव कितना सफल होता है? BJP कई बार कर चुकी ऐसा।
42 वन नेशन, वन इलेक्शन’ को चिदंबरम ने बताया नामुमकिन, बोले- लागू करने के लिए पांच संशोधनों की जरूरत।
43 ग्रीन फ्यूचर भारत का कमिटमेंट हैं…’, गांधी नगर में बोले पीएम मोदी।
==========================

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *