बुधवार, 22 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी
==============================
1 छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर मुठभेड़..27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 14 की डेडबॉडी रिकवर, इनमें 1 करोड़ के इनामी समेत कई कमांडर ढेर।
2 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट) नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 एक फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक आयोजित करेगा। भारत मंडपम में आयोजित होने वाले यह पुस्तक मेला पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होगा। इसमें विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के साथ साहित्य, संस्कृति और उत्सव का जश्न मनाया जाएगा।
3 स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण, उन्नत हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में मिलेगी मदद; रक्षा मंत्री ने की सराहना।
4 ‘FCRA पंजीकरण के बिना विदेशी धन लिया तो होगी दंडात्मक कार्रवाई’, सभी NGO को गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी।
5 भाजपा संविधान और उसकी संस्थाओं को ‘कमजोर’ करना चाहती है। बेलगावी में आयोजित ‘गांधी भारत’ कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘गैर-कांग्रेसी सरकारों समेत कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन किसी भी सरकार में ऐसा कोई मंत्री नहीं था जिसने संसद में खड़े होकर आंबेडकर का अपमान किया हो।’
6 RG कर केस: संजय रॉय के लिए मौत की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान; सुनवाई कल।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 RSS ने 52 साल नहीं लहराया तिरंगा, इतिहास को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को दे दी चुनौती।
8 डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 58 दिन से आमरण अनशन पर; नए कमरे में शिफ्ट होंगे किसान नेता।
9 संगम से आज प्रदेश को तोहफा देंगे सीएम योगी, बाद में कैबिनेट के साथ पावन स्नान।
10 भारत vs इंग्लैंड पहला टी-20 आज, कोलकाता में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी।
11 जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का असर, दिल्ली में भी बादल छाए रहेंगे, MP-UP समेत 12 राज्यों में कोहरे का अलर्ट।
12 आज से ओपन होगा डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO, 24 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,700 रुपए।
13 बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक, टीवीएस ने बनाया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, यामाहा ने AI बाइक पेश की।

pop ronak
kaosa

14 पांच फरवरी को महाकुंभ आ सकते हैं PM मोदी; इस दिन राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री भी आएंगे।
15 गरियाबंद में 20 नक्सलियों के एनकाउंटर की खबर, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 60 नक्सलियों को घेरा; ड्रोन से देखकर निशाना लगा रही फोर्स।
16 दिल्ली चुनाव अपडेट्स: भाजपा के संकल्प पत्र के पार्ट-2 में UPSC कैंडिडेट को ₹15 हजार, जरूरतमंदों को KG से PG तक फ्री शिक्षा।
17 जीएसटी और इनकम टैक्स ने जीना हराम कर रखा, यही है विकसीत भारत; राहुल गांधी का केंद्र पर तंज।
18 कर्नाटक में कांग्रेस की जय भीम, जय बापू रैली-प्रियंका पहुंचीं, सिद्धारमैया बोले- गांधी सच्चे हिंदू, मरते वक्त हे राम कहा, शिवकुमार बोले- भाजपा गोडसे पार्टी।
19 कोलकाता रेप-मर्डर, उम्रकैद सुनाने वाले जज बोले- पुलिस लापरवाह थी, अस्पताल प्रशासन ने पर्दा डाला; फैसले पर कहा- भावनाओं नहीं, सबूत देखकर सजा दी।
20 बिहार: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर हादसे में दो भाइयों की मौत, विरोध में बवाल के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 सैफ अली खान की जानलेवा हमले के 5 दिन बाद अस्पताल से हुई छुट्टी, पत्नी करीना कपूर के साथ लौटे पुराने घर।
22 महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी, भक्तों को बांटा प्रसाद, खुद खाया, संगम में की पूजा।
23 MP-राजस्थान के 14 शहरों में तापमान 10º से नीचे, दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट; हिमाचल में बर्फबारी से पारा माइनस 4.3 .
24 भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में रचा इत‍िहास, गेंदबाजी में बनाया अनोखा र‍िकॉर्ड, हैट्रिक भी जड़ी।
25 डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में दिखी भारत की धमक, पहली कतार में थे जयशंकर; कई नेताओं से की मुलाकात।
26 ट्रम्प 150 साल पुराना जन्मजात नागरिकता कानून खत्म करेंगे, अवैध प्रवासियों की एंट्री बंद, बाइडेन के 78 फैसले पलटे; अमेरिकी राष्ट्रपति के 15 ऐलान।
27 White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर।

28 महाकुंभ 2025 से CM Yogi ने शेयर किया डेवलपमेंट का पूरा प्लान।
29 महाकुंभ 2025 : DGP प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद।
30 महाकुंभ में पहुंचा RCB का फैन, संगम में डुबाई टीम की जर्सी; अब दूर नहीं ट्रॉफी।
31 हैरी पॉटर ने लगाई महाकुंभ में हाजिरी? उठाया भंडारे का मजा।
32 महाकुंभ 2025: “हर-हर गंगे” जब सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी।
33 नीतीश कुमार की JDU ने भाजपा से मणिपुर में वापस लिया समर्थन, पहले ही टूटे 5 MLA .
34 चीन की ताइवान में घुसपैठ! ‘गद्दार’ रिटायर्ड जनरल से बनवाई प्राइवेट मिलिट्री।
35 नहीं रोक सकते H-1B वीजा, नागरिकता पर झटका के बाद ट्रंप ने भारतीयों को दी राहत।

36 ताहिर हुसैन पर SC में मतभेद वाला फैसला, एक जज हुए तैयार; दूसरे ने कहा- गलत होगा।
37 शामली एनकाउंटर में यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील भी शहीद, मारे गए थे चार बदमाश।
38 टेस्ट रैंकिंग: सऊद शकील ने पंत-स्मिथ को पछाड़ा, बुमराह और रूट की बादशाहत बरकरार।
39 एक झटके में भारत ने होश लगाए ठिकाने, कैसे मालदीव को भारी पड़ी ‘दुश्मनी।
40 पाकिस्तान में पतंग उड़ाना घोषित हुआ हराम और इस्लाम के खिलाफ, क्यों जारी हुआ फतवा।

41 जूट का न्यनतम समर्थन मूल्य 5650 रूपये प्रति क्विंटल : मंत्रिमंडल।
42 कर्नाटक में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत।
43 न्यायपालिका को अस्त्र बना दिया गया है: धनखड़।
44 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का विस्तार पांच वर्ष तक।
=======================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *