बुधवार , 29 जनवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

माघ अमावस्या

pop ronak

===============================

1 कुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़, कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका। पीएम मोदी ने योगी से ली रिपोर्ट।
2 जीवन की सुरक्षा भी धर्म है”- कुंभ मेले में हुई भगदड़ पर बोले शंकराचार्य।
3 आदिल रशीद की एक गेंद और राजकोट टी-20 में भारत की हार का कनेक्शन।
4 महाकुंभ में भगदड़ के बाद संवाददाताओं ने क्या-क्या देखा
संगम नोज क्या है, जहाँ योगी आदित्यनाथ ने नहीं जाने को कहा।
5 कुंभ मेले में भगदड़ कब और कैसे शुरू हुई चश्मदीदों ने बताया पूरा वाक़या।
6 कभी था अमेरिका का जलवा, अब है चीन का दबदबा, इस लिस्ट में भारत को कब मिलेगी एंट्री?

7 कांगो के गोमा शहर पर M23 विद्रोहियों का कब्जा, 80 भारतीय सैनिक फंसे, लगातार हो रही फायरिंग।
8 उस्मान ‘लकी’ ख्वाजा… दो-दो जीवनदान, DRS न लेकर श्रीलंका ने अपने ही पैरों में मारी कुल्हाड़ी।
9 महाकुंभ में ऐसे कैसे मची भगदड़? यह प्रशासनिक हत्या है, योगी सरकार पर भड़के संजय राउत।
10 मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का संगम में अमृत स्नान, हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल।
11 क्या महाकुंभ में भगदड़ के बाद रद्द कर दी गईं स्पेशल ट्रेनें? जानिए इस दावे की पूरी सच्चाई कि रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
12 अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान.. चीन के खिलाफ पहली बार गरजेंगे 3 देशों के F-35 लड़ाकू विमान, ड्रैगन की चाल होगी नाकाम!
13 जयशंकर के 3 ‘मंत्रों’ से कैसे सम्मोहित हुआ चीन…अड़ियल ड्रैगन के आगे नहीं झुके भारतीय विदेश मंत्री, उसे झुका दिया।

14 मोदी बोले- पूर्वी भारत देश का विकास इंजन, ओडिशा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा; PM ने उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया।
15 पीएम मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में जनता मैदान में व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में बड़े उद्योगपतियों सहित लगभग 7,500 कारोबारी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
16 PM मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं, ट्रम्प बोले- अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी वही करेंगे जो सही होगा।
17 राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘संविधान को अपनी पॉकेट डायरी समझने वाले राहुल गांधी ने आजादी से पहले के भारत में शाही परिवारों की भूमिका को लेकर जो कहा है, उससे उनकी छोटी सोच और कम समझ का पता चलता है।
18 रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘देश की आजादी के साथ बड़े बदलाव आए। आजादी से पहले दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे और सिर्फ राजा-महाराजाओं को ही अधिकार मिले हुए थे। आजादी के बाद आपको (आम जनता) जमीन और अधिकार मिले, लेकिन भाजपा और आरएसएस आजादी के पहले का भारत बनाना चाहते हैं, जहां आम आदमी के कोई अधिकार न हो और सिर्फ अदाणी और अंबानी जैसे लोगों के ही अधिकार रहें।
19 बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, 7 की मौत, 80 घायल; लोगों को ठेले से अस्पताल पहुंचाया, जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में हादसा।
20 दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स, राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, आज पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
21 यमुना विवाद, हरियाणा CM बोले- बयान पर माफी मांगें केजरीवाल, हम मानहानि केस करेंगे; केजरीवाल ने कहा था- यमुना में जहर मिला रही हरियाणा सरकार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सोलापुर में GB सिंड्रोम के 9 नए केस, 1 मौत, मरीजों की संख्या 110 हुई, 17 वेंटिलेटर पर; शहर में 7 जगह पानी प्रदूषित मिला।
23 प्रयागराज जा रही अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, छतरपुर-हरपालपुर स्टेशन पर बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने से भड़के यात्री।
24 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर को NIA भारत लाएगी, 1-2 दिन में अमेरिका पहुंचेगी टीम, US सुप्रीम कोर्ट प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुका।
25 महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम, सुबह से अब तक 1.88 करोड़ लोगों ने स्नान किया, इलाके में हाई अलर्ट।
26 इंग्लैंड से लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, तीसरा मैच आज, SKY के बल्ले से कमाल की आस।
27 भारत के 11 राज्यों में कोहरा, 4 में कोल्ड वेव का अलर्ट, MP में बारिश की संभावना, राजस्थान के बाड़मेर में दिन का तापमान 30°C पहुंचा।

28 अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करने की तैयारी! डोनाल्ड ट्रंप ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला।
29 बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 76,532.96 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 698.32 अंक चढ़कर 76,599.73 पर पहुंच गया था।
30 तिमाही रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान के बाद PIT Technologies के शेयर बने रॉकेट, हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये, जानें रिकॉर्ड डेट।
31 जब देश में पहली बार पेश हुआ था ब्लैक बजट, क्यों इसे दिया गया ये नाम, जानें कितना का हुआ था घाटा।
32 मोबाइल डेटा के मामले में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे, टेलीकॉम विभाग ने दी जानकारी।
33 मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक में 6% की उछाल, नए ऑर्डर की खबर, एफआईआई ने 16.62 लाख शेयर खरीदे।
34 गन्ना किसानों की होगी चांदी! सरकार ने इथेनॉल की कीमत बढ़ाई।

35 ट्रंप 2.0 का दिखने लगा असर! अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैक्स में कटौती करेगा भारत।
36 पाकिस्‍तानी लवर के लिए पति और बच्चों को छोड़कर कराची पहुंची अमेरिकी महिला, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, एयरपोर्ट पर बवाल।
37 बेटी की मौत पर और ज्यादा मुआवजा चाहते हैं… शर्मनाक आरोप लगाकर TMC नेताओं ने कुरेदा ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता का जख्म।
38 महाकुंभ हादसा 2025: भगदड़ में कितने लोगों की जान गई कौन बताएगा? पूरी ताकत झोंकने के बाद भी कमी कहां रह गई।
39 दिल्ली NCR में आशियाना बनाना हुआ मुश्किल, गुड़गांव में साल भर में ही 144% महंगा हो गया मकान।
40 कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने का वादा।
41 उत्तर प्रदेश: यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ीं! अग्रिम जमानत याचिका खारिज।
42 इसरो को अगले पांच साल में 100 और मिशन पूरे करने का भरोसा: इसरो अध्यक्ष।
43 महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद, परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदनाएं: प्रधानमंत्री मोदी।
44 वक्फ पर जेपीसी ने मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को अपनाया, विपक्ष ने पेश किया असहमति नोट
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *