तेयुप गंगाशहर द्वारा एसडीपी डोनेशन ऑन कॉल


गंगाशहर , 1 जून। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सेवा के अनेकानेक कार्य गतिमान है आज दोपहर नागपुर निवासी सम्पत के उपचार हेतु SDP डोनेशन के लिए पी.बी.एम ब्लड बैंक से डॉ. एन. एल महावार ने विजेंद्र छाजेड़ से सम्पर्क किया।



छाजेड़ जी ने गंगाशहर तेयुप सदस्य प्रवीण सामसुखा सुपुत्र माणकचन्द सामसुखा से SDP डोनेशन के लिए सम्पर्क किया। छाजेड़ जी ने आवश्यक कार्यवाही करके मरीज को O+ SDP डोनेट करवाया। टीम तेयुप गंगाशहर द्वारा लगातार समाज के हर वर्ग को ब्लड डोनेट किया जा रहा है।



गंगाशहर तेयुप ने तुरन्त प्रभाव से ब्लड डोनेशन ऑन कॉल अभातेयुप के विशिष्ट आयाम को साकार किया। डोनेशन के दौरान सहयोगी के रुप में तेयुप सदस्य रजनीश गोलछा उपस्थित रहे।








