दिल दहला देने वाला हादसा, घर का गृह प्रवेश भी नहीं हुआ और परिवार के 3 लोगों की मौत

shreecreates

Ajmer Accident News : केकड़ी, 4 जून। अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के एक छोटे से गांव बिसुन्दनी में बुधवार सुबह ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। मकान की तराई के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जब सुबह-सुबह बिछ गईं पूरे परिवार की लाशें
यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब प्रेमी देवी (60) अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख कर रही थीं। साथ में उनकी बेटी माया देवी (45) और दामाद कंवरलाल (50) निवासी कादेड़ा भी मदद के लिए आए हुए थे। घर के ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज बिजली लाइन मकान की तराई के दौरान हादसे की वजह बन गई।

pop ronak

एक को बचाने में चार लोग झुलस गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तराई के दौरान अचानक करंट फैल गया और पास खड़ी प्रेमी देवी, माया देवी, कंवरलाल और दूसरी बेटी तारा देवी (22) उसकी चपेट में आ गए। चारों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रेमी देवी, माया देवी और कंवरलाल को मृत घोषित कर दिया। तारा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर
मृतका प्रेमी देवी एक विधवा थीं। उनके पति लादूराम की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वे पांच बेटियों की मां थीं। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सावर पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है और बिजली विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है कि लाइन की ऊंचाई और सुरक्षा मानकों में लापरवाही कहां हुई।

किसकी गलती से हुआ यह हादसा
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बिजली लाइनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित विभाग से मांग की जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *