तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन


राजराजेश्वरी नगर ,13 जून। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत विश्व रक्तदान दिवस के एक दिन पूर्व तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा दो जगहों पर यू एस डी सी प्रोजेक्ट कार्यालय जैन यूनिवर्सिटी जे पी नगर एवं यू एस डी सी कार्यालय हाइ स्ट्रीट जयनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप के साथ हुई। शिविर ने जे पी नगर स्थित कार्यालय में कुल 32 यूनिट रक्त एवं जयनगर कार्यालय में 12 यूनिट रक्त प्राप्त हुए।




परिषद अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप द्वारा दिया गया रक्त किसी के लिए जीवन दान बन सकता है। यू एस डी सी प्रोजेक्ट से राजीव ने उनके परिसर में आके रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर का धन्यवाद किया। इस कार्य में ए टी डी सी के राष्ट्रीय सह प्रभारी डॉ आलोक छाजेड़ का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में निवर्तमान अध्यक्ष विकास छाजेड़ , मंत्री सुपार्श पटावरी, सह मंत्री श्रेयांश बैंगानी, संगठन मंत्री संदीप बैद, कार्यसमिति सदस्य समीक दुगड़ ने अपने समय का विसर्जन कर उपस्थिति दर्ज करवाई।

