किलपॉक में तेरापंथ युवक परिषद की नई इकाई का गठन

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

राकेश डोसी अध्यक्ष, सुनील संकलेचा मंत्री बने

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

किलपॉक, 17 जुलाई । मुनि मोहजीतकुमार के पावन सान्निध्य में भिक्षु निलयम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के निर्देशानुसार किलपॉक में 365वीं तेरापंथ युवक परिषद की नवीन इकाई का विधिवत गठन किया गया। नवीन टीम का शपथ ग्रहण- कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण और तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत के संगान से हुआ। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करते हुए अभातेयुप संविधान के अंतर्गत महानगरीय परिसीमन के अनुसार किलपॉक तेयुप के गठन का पत्र प्रदान किया। उन्होंने राकेश डोसी को नवीन शाखा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। अध्यक्षीय वक्तव्य में राकेश डोसी ने युवाओं द्वारा उन पर जताए गए विश्वास पर खरा उतरने और संघ तथा संघपति के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी टीम की घोषणा करते हुए सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष: राकेश डोसी , उपाध्यक्ष: सुयश सुराणा, अरुण परमार, मंत्री: सुनील संकलेचा, सहमंत्री: अभिषेक नाहर, श्रीमंत दुधोड़िया, कोषाध्यक्ष: अक्षुण्ण डागा, संगठन मंत्री: गजेंद्र गादिया, कार्यसमिति सदस्य घोषित किए गए।

pop ronak
kaosa

मुनि मोहजीतकुमार ने दी प्रेरणा
मुनि मोहजीतकुमार ने नवीन टीम को संबोधित करते हुए कहा कि तेयुप का लोगो भारतीय संस्कृति के उत्थान का प्रतीक है। उन्होंने टीम को सेवा, संस्कार, संगठन के त्रि-आयामों पर ‘नव उत्साह, उमंग, संकल्प बल’ के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को भीतर से जोश भरकर नए प्रकाश और नए विकास के उद्देश्य के साथ धर्म की चेतना से जागृत रहना चाहिए, तथा सत संस्कारों से पल्लवित और पुष्पित होना चाहिए। उन्होंने पद निष्ठा और प्रतिष्ठा निष्ठा से भरपूर होकर संघ और समाज के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। मुनि जयेशकुमार ने कहा कि नई शाखा, नई सोच और नवीन चिंतन की क्रियान्विति है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपनी जिम्मेदारी को ‘मधुमास के प्याले की तरह मधुर और शांत’ रहते हुए दायित्व का निर्वहन करने का संदेश दिया।

विशिष्टजनों ने दी शुभकामनाएँ
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने संचालित आयामों के बारे में जानकारी दी। किलपॉक सभामंत्री विजय सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा अनीता सुराणा, अमृतवाणी अध्यक्ष ललित दुगड़, महासभा आंचलिक प्रभारी विमल चिप्पड़, चेन्नई महिला मंडल मंत्री हेमलता नाहर, अभातेममं कार्यसमिति सदस्या माला कातरेला, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष स्वरूप चंद दांती, माणकचंद डोसी, माधावरम ट्रस्ट से कोषाध्यक्ष गौतमचंद समदरिया, चेन्नई तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, उत्तर चेन्नई सभा मंत्री देवीलाल हिरण सहित अनेक वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएँ संप्रेषित कीं। इस अवसर पर अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष गौतमचंद डागा एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे। जैन संस्कारक स्वरूप चंद दांती ने जैन संस्कार विधि से शपथ विधि को मंगल मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाया।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *