राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 91 IPS, 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी बदले


जयपुर, 19 जुलाई। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शनिवार देर रात जारी आदेश में 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके तहत कई जिलों के एसपी, रेंज आईजी, पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। इसके साथ ही आईएएस और आरएएस अफसरों की फील्ड और सचिवालय में बड़ी संख्या में नई नियुक्तियां की गई हैं। कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, जयपुर-जो़धपुर में बड़ा बदलाव
कार्मिक विभाग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर सहित 34 जिलों में एसपी बदले गए हैं। अपराध शाखा, ATS, ACB और STF जैसी विशेष शाखाओं में भी नए अफसर लगाए गए हैं।




जोधपुर, जयपुर,बीकानेर, भरतपुर रेंज आईजी बदले


आईजी गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज आईजी बनाया गया है, वे अब सीएम सिक्योरिटी से हटाए गए हैं। आईजी विकास कुमार को एटीएस आईजी बनाया गया है।राजेश मीणा को उदयपुर से जोधपुर रेंज आईजी बनाया गया।राजेंद्र सिंह, जोधपुर पुलिस कमिश्नर, अब अजमेर रेंज आईजी।ओमप्रकाश प्रथम, बीकानेर आईजी, अब जोधपुर पुलिस कमिश्नर।अजयपाल लांबा को एससीआरबी आईजी।राहुल प्रकाश को भरतपुर से जयपुर रेंज आईजी। रविदत्त गौड़ को पुलिस मुख्यालय, जयपुर में आईजी। शरत कविराज को आईजी SOG।
भरतपुर रेंज आईजी बने कैलाश विश्नोई
जयपुर जेडीए में तैनात आईजी कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। यह पोस्टिंग सीएम भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म के गृह जिले को ध्यान में रखते हुए की गई बताई जा रही है।
34 जिलों के एसपी बदले गए
जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, कोटा शहर-ग्रामीण, सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, फलोदी, टोंक, भरतपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, जैसलमेर, सिरोही, डीडवाना-कुचामन, झुंझुनूं सहित 34 जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त।
झुंझुनूं को दो माह बाद मिला पूर्णकालिक एसपी
लोकेश सोनवाल को करौली का एसपी बनाया गया है। वहीं करौली के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को झुंझुनूं का एसपी लगाया गया है। इससे पहले झुंझुनूं में एसपी पद लंबे समय से रिक्त था।
गौरव यादव संभालेंगे सीएम सिक्योरिटी
गौरव यादव का श्रीगंगानगर एसपी से तबादला कर सीएम सिक्योरिटी सतर्कता डीआईजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
12 आईएएस अफसरों के तबादले, नई जिम्मेदारी
सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों को सचिवालय और प्रशासनिक पदों पर तैनात किया है। इनमें से कई जिला कलेक्टर थे, जिन्हें सचिवालय में या अन्य विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यह फेरबदल आगामी पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए किया गया है।
142 आरएएस अधिकारियों के तबादले, 74 को फील्ड पोस्टिंग
142 आरएएस अधिकारियों के तबादले में 74 अफसरों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सहायक कलेक्टर से एसडीओ पद पर फील्ड में लगाया गया है। अन्य अफसरों को प्रशासनिक अनुभव के आधार पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तीन एपीओ आईपीएस को पोस्टिंग- दीपक कुमार को आईजी गृह विभाग। शरद चौधरी को आईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर। अरशद अली को डीआईजी कम्युनिटी पुलिसिंग जयपुर।
बीकानेर पुलिस में बड़ा फेरबदल: ओमप्रकाश पासवान बने जोधपुर पुलिस कमिश्नर, हेमंत कुमार शर्मा बीकानेर के नए आईजी
राजस्थान सरकार के शनिवार देर रात किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में बीकानेर पुलिस प्रशासन में भी अहम बदलाव किए गए हैं। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान का तबादला कर उन्हें जोधपुर पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। उनकी जगह 2006 बैच के आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर रेंज आईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
भुवन भूषण यादव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर बीकानेर भेजा गया है
इसी क्रम में सीकर के एसपी भुवन भूषण यादव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर बीकानेर भेजा गया है। भुवन भूषण यादव बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि के पति हैं। बीकानेर में अब नए प्रशासनिक समीकरण- ओमप्रकाश पासवान के जोधपुर स्थानांतरण और हेमंत शर्मा की बीकानेर में नियुक्ति के साथ ही जिले के पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भुवन भूषण यादव के स्थानांतरण के बाद बीकानेर में पुलिस और प्रशासन के बीच बने समीकरणों में भी परिवर्तन आना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने शनिवार रात 91 आईपीएस, 12 आईएएस और 142 आरएएस अफसरों के तबादले किए, जिसमें बीकानेर भी प्रमुख रूप से शामिल रहा।
ट्रेनिंग पूरा होने पर सहायक कलेक्टर से एसडीओ पद पर लगाया
142 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, इनमें से ज्यादातर फील्ड में पोस्टिंग दी है। 142 में से 74 आरएएस को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सहायक कलेक्टर से एसडीओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है।
एपीओ चल रहे तीन आईपीएस को पोस्टिंग
तीन एपीओ चल रहे आईपीएस को भी पोस्टिंग दी गई है। एपीओ चल रहे दीपक कुमार को आईजी गृह विभाग, शरद चौधरी को आईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, अरशद अली को डीआईजी कम्युनिटी पुलिसिंग जयपुर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।
सरकार का मकसद: जवाबदेही और कानून-व्यवस्था में सुधार
भजनलाल सरकार के इस बड़े फेरबदल को प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने और प्रशासनिक जवाबदेही तय करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जनता की निगाह अब नए अफसरों के कार्यशैली और नतीजों पर रहेगी।