राजस्थान में 34 प्राइमरी स्कूल अपर प्राइमरी में प्रमोट: जयपुर में सर्वाधिक

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 8 अगस्त। राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 44 नए प्राइमरी स्कूल खोलने के बाद अब पहले से चल रहे 34 प्राइमरी स्कूलों को अपर प्राइमरी में प्रमोट कर दिया है। यह फैसला इसी सत्र से लागू होगा, जिससे इन स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश शुरू हो जाएगा। यदि छात्रों की संख्या अधिक होती है, तो कक्षा सात और आठ भी इसी सत्र में शुरू की जा सकेंगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।                   नए शिक्षकों और इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान
प्रमोट किए गए प्रत्येक स्कूल को तीन नए शिक्षक पद दिए गए हैं, जिनमें दो ग्रेड थर्ड के पद और एक सीनियर टीचर का पद होगा। ये पद नए स्वीकृत नहीं किए गए हैं, बल्कि पहले से आरक्षित पदों का ही आवंटन किया जाएगा, जिससे सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इन विद्यालयों में नए कमरों की आवश्यकता होने पर उनका निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, या एमएलए-एमपी कोटे से करवाया जाएगा। इससे स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

छात्रों को मिलेगा सीधा प्रवेश
जो छात्र इन प्राइमरी स्कूलों में पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें अब सीधे इसी स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूलों में जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

pop ronak
kaosa

प्रमोट हुए स्कूलों की सूची (जिलेवार)
जयपुर में सर्वाधिक चार स्कूल प्रमोट किए गए हैं, जबकि बीकानेर, अजमेर, बालोतरा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालौर, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में भी स्कूलों को प्रमोट किया गया है।

जिला गाँव/निगम स्कूल नाम
अजमेर हाथीखेड़ा कनाड़िया
अजमेर भाटियानी चाट
बालोतरा निवाई रेवारा आशियान
बारां झारखेड़ी बिंदारड़ी
ब्यावर बड़ाखेड़ा डापली
ब्यावर गरनिया गौशाला के पास खाटी खेड़ा
ब्यावर झाक थाल का बड़िया
भरतपुर बैंकोकरा वंकोकरा
भरतपुर खूटखेड़ा अड्डा
भीलवाड़ा घोड़ास भीलों का खेड़ा
बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ इंदपालसर बड़ा
बीकानेर कोलायत गुड़ा, समोरखी
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ कच्ची बस्ती, चित्तौड़गढ़
दौसा लालसोट निमाड़ीवाली ढाणी रामगढ़, पंचवाड़ा
दौसा महुआ सारावली
जयपुर बगरु बड़ योपुर आशावाला
जयपुर चाकसू जाजूपुरा, चांदलोई
जयपुर जमवा रामगढ़ शिवपुरा
जयपुर बस्सी श्रीरामपुरा
जालौर भीनमाल भीलों की ढाणी
जोधपुर लूणी तनवाड़ा फांटा
जोधपुर तींवरी मेघवालों का मोहल्ला, संतोड़ा खुर्द
करौली करौली मोरी की झोंपड़ी, सपोटरा
कोटा लाडपुरा फाट का डाबरा
कोटा खैरबाद रसोली रोड, रामगंजमंडी
पाली मारवाड़ जंक्शन बरातो का ओडा सारण
पाली पाली माथ
प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी छात्रावास फला
सवाई माधोपुर खंधार खुदाना
सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर भरजा गड्डी
सीकर नीम का थाना ढाणी बोरानकी
टोंक मालपुरा-टोडारायसिंह पंचमुखी हनुमान कॉलोनी, थोड़ोली
उदयपुर झाड़ोल झाड़ोल
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *