जन्माष्टमी पर ‘खाओसा’ की विशेष पेशकश: छप्पन भोग थाली, माखन हांडी और हांडी केक के साथ पकवानों की सौगात

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 16 अगस्त। त्योहारों का सीज़न है और बीकानेर इन दिनों पकवानों की खुशबू से महक रहा है, खासकर जब बात भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की हो। इस पावन अवसर को और भी खास बनाने के लिए ‘खाओसा’ ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। खाओसा के भुट्‌टा चौराहा और जयपुर रोड स्थित दोनों प्रतिष्ठानों पर जन्माष्टमी से जुड़े सभी तरह के पकवान उपलब्ध हैं।स्पेशल छप्पन भोग थाली और जन्माष्टमी विशेष मिठाइयाँ
खंडेलवाल मिष्ठान भंडार की एक पहल, ‘खाओसा’ इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आपको बेहतरीन गुणवत्ता की मिठाइयाँ और नमकीन पेश कर रहा है। निदेशक योगेश रावत के अनुसार, इस बार जन्माष्टमी के लिए ग्राहकों के लिए विशेष छप्पन भोग थाली तैयार की गई है। यह थाली कई तरह की वैरायटी में उपलब्ध है, जिसमें ठाकुरजी के लिए विविध प्रकार के पकवान शामिल हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आकर्षक हांडी केक और माखन हांडी
‘खाओसा’ में इस बार जन्माष्टमी पर विशेष प्रकार का हांडी केक और माखन हांडी भी उपलब्ध है। ये आकर्षक हांडी केक बेहद स्वादिष्ट और वाजिब दामों पर मिल रहे हैं। इसके साथ ही, व्रत-उपवास के लिए फलाहारी, केला चिप्स, छेने और मावे से बनी मिठाइयाँ, स्पेशल गुझिया, और पंजीरी भी विशेष रूप से तैयार की गई हैं।

pop ronak
kaosa

गिफ्ट आइटम और कुकीज़ की विस्तृत रेंज
त्योहार को ध्यान में रखते हुए ‘खाओसा’ ने ग्राहकों के लिए विशेष गिफ्ट आइटम भी तैयार किए हैं। इनमें खास तरह की चॉकलेट और काजू-बादाम सहित ड्राईफ्रूट के गिफ्ट आइटम शामिल हैं, जो बेहतरीन गुणवत्ता और आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध हैं।

जन्माष्टमी के दिन उपवास को देखते हुए ‘खाओसा’ प्रतिष्ठान में फलाहारी बिस्किट की भी विस्तृत रेंज है, जो सिंघाड़े के आटे से बने कुरकुरे और स्वादिष्ट बिस्किट हैं। इसके अलावा, कुकीज़ की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिसमें काजू-पिस्ता युक्त बिस्किट, आटा और मैदे से निर्मित स्पेशल बिस्किट, अजवाइन से निर्मित नमकीन बिस्किट, नॉन खटाई बिस्किट, और इलायची-पिस्ता से बने बिस्किट शामिल हैं।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *