वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने डीन-डायरेक्टर के साथ की संवाद बैठक



बीकानेर, 3 अक्टूबर । वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास के निर्देशन में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के डीन और डायरेक्टर्स के साथ एक महत्वपूर्ण संवाद बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करना और आवश्यक सुधारों पर सुझाव देना था।
बैठक में हुई कार्यों की समीक्षा
कुलगुरु डॉ. व्यास ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधान (रिसर्च) और प्रसार कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही, उन्होंने प्रशासनिक गतिविधियों और वित्तीय प्रगति का भी आकलन किया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए। स्वागत अभिभाषण प्रति कुलगुरु एवं अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय प्रो. हेमंत दाधीच ने दिया।धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने दिया।




अन्य उपस्थित अधिकारी: कुलसचिव पंकज शर्मा, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, निदेशक प्रसार शिक्षा एवं अधिष्ठाता स्नातकोत्तर प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो. राहुल सिंह पाल, और परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर।



संगठक इकाइयों का निरीक्षण
संवाद बैठक के बाद, कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने विश्वविद्यालय की संगठक इकाइयों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर और पशुधन अनुसंधान केन्द्र, बीछवाल का दौरा किया। इन दोनों इकाइयों के सुदृढ़ीकरण हेतु उन्होंने मौके पर ही आवश्यक सुझाव प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. राहुल सिंह पाल, पशुधन अनुसंधान केन्द्र, बीछवाल के प्रभारी डॉ. मोहनलाल चौधरी सहित शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

