खाली डेयरी बूथ में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, रेप की आशंका



जयपुर, 4 अक्टूबर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सेक्टर-8 में 15-नंबर बस स्टैंड के पास खाली पड़े एक डेयरी बूथ में लगभग 30 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या से पहले महिला के साथ रेप होने की आशंका जताई है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।
सिक्योरिटी गार्ड ने दी सूचना
डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया कि यह घटना रात करीब 2:30 बजे सामने आई, जब एक स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड ने डेयरी बूथ का गेट खुला देखा। अंदर जाकर देखने पर उसने महिला को अर्धनग्न और बेहोश हालत में पड़ा पाया। महिला के होंठ और माथे से खून आ रहा था। गार्ड ने तुरंत विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को मृत पाया।




हत्या और रेप के सबूत जुटाए
पुलिस ने बताया कि मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके चेहरे पर चोट के साथ ही शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं। ये निशान महिला के साथ मारपीट और जबरदस्ती की ओर इशारा करते हैं। हत्या और रेप की आशंका के चलते विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मौके पर FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड टीमों को बुलाकर महत्त्वपूर्ण सबूत जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।



नशेड़ियों से पूछताछ जारी
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका की उम्र करीब 30 साल थी और वह पिछले तीन-चार दिन से खानाबदोश घूम रही थी और फुटपाथ पर सोती थी। पुलिस ने शक के आधार पर इलाके के दो-तीन नशेड़ियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द हत्यारे का पता लगाया जा सके।

