शनिवार, 04 अक्टूबर देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 12
=========================
1 PM मोदी ने लॉन्च की युवा-केंद्रित पहलें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ₹62,000 करोड़ की लागत से युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को मजबूत करना है।
2 निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना: 5 लाख ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल के लिए ₹1,000 मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
3 पीएम-सेतु योजना: ₹60,000 करोड़ से 1,000 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा।
4 कौशल विश्वविद्यालय: बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया।
5 सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “तय कर लो दुनिया के नक्शे पर रहना है या मिटना।” उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को भूगोल में अपना स्थान बनाए रखना है, तो उसे स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म बंद करना होगा।
6 ऑपरेशन सिंदूर पर खुलासा: वायुसेना प्रमुख ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान के 6 से 7 जेट मार गिराए गए थे।
7 रूस से S-400 सिस्टम: भारत रूस से और S-400 डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है; S-500 खरीदने पर विचार करेगा। डील दिसंबर में पुतिन के भारत दौरे के समय संभव है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 बढ़ता विदेशी मुद्रा भंडार: भारत का स्वर्ण भंडार 2.2 बिलियन डॉलर बढ़ा, जिससे कुल विदेशी मुद्रा भंडार 700.2 बिलियन डॉलर के करीब पहुँच गया।
9 सीतारमण का बयान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था टैरिफ जैसे झटके झेलने में सक्षम है और रूस से तेल खरीदना जारी रहेगा।
10 बीजेपी का राहुल पर तंज: बीजेपी ने राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए पूछा, “राहुल में कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें बुलाते हैं?”
11 CJI गवई का बुलडोजर पर बयान: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) गवई ने कहा कि देश बुलडोजर ऐक्शन से नहीं, कानून के शासन से चलता है।
12 MEA ने बांग्लादेश को फटकारा: विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश को “कानून व्यवस्था संभालो, झूठे आरोप भारत पर मत थोपो” कहकर फटकार लगाई।
13 POK में हिंसक प्रदर्शन: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में PAK के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए।
14 ट्रंप के गाजा प्लान पर हमास की सहमति: हमास ट्रंप के गाजा प्लान पर राजी हो गया है और सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा।

pop ronak
kaosa

15 पाकिस्तान का झटका: PAK ने ट्रंप के गाजा प्लान को दिया झटका, जिस थाली में खाया उसी में किया छेद।
16 अमेरिका में ध्वज जलाने पर जेल: राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश जारी किया है कि अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाने पर एक साल की जेल होगी।
17 हनुमानगढ़ गुरुद्वारा विवाद: हनुमानगढ़ में गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें बच्चों समेत 8 घायल हुए।
18 कफ सिरप रिपोर्ट: केंद्रीय जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खांसी की दवाओं में जहरीले रसायन नहीं थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को गाइडलाइन जारी की। (हालांकि, स्थानीय खबरों में कायसन फार्मा की 19 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।)
19 राजस्थान कर्मचारियों को दिवाली तोहफा: राजस्थान के कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा मिला है, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया है।
20 जुबिन गर्ग मामला: जुबिन गर्ग मौत मामले में साथी की गवाही ने चौंकाया, जिसमें साजिश और जहर देने का दावा किया गया है।
21 IND vs WI टेस्ट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। राहुल, जुरेल और जडेजा ने शतक जड़े।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 क्रिकेट टीम का ऐलान: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आज रोहित और विराट की धमाकेदार वापसी के साथ भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।
23 बिहार चुनाव से पहले शिक्षा, आतंकवाद और कप्तानी पर गरमाई राजनीति
आज देश की राजनीति में बिहार चुनाव, कफ सिरप विवाद और क्रिकेट टीम की कप्तानी जैसे कई बड़े मुद्दे छाए रहे, जिन पर नेताओं के तीखे बयान सामने आए।
24 पीएम मोदी का शिक्षा पर वार: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस-राजद ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।”
25 चुनाव आयोग से गुहार: बिहार के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि छठ पर्व के तुरंत बाद कम से कम चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएं।
26 राहुल पर आलोचना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि “राहुल विदेशी धरती पर देश को बदनाम कर रहे हैं।”
27 डुडी के निधन पर शोक: राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर लाल डूडी के निधन पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा दुख जताया।
28 शुभमन गिल बने वनडे कप्तान: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी चयन हुआ है।
29 रोहित से कप्तानी क्यों छीनी?: रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद इस पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इसके पीछे 3 सबसे बड़ी वजहें हैं, जिनमें अगले बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम को तैयार करना शामिल है।

30 कप्तानी पर गोलमोल जवाब: अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया और यह बताने से बचे कि क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित-कोहली का आखिरी दौरा है।
31 पाकिस्तान का वीजा डेस्क: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उच्चायोग का वीजा डेस्क भारत में जासूसे लिए कैसे काम करता है।
32 अहमदिया पर रिपोर्ट: अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की चौंकाने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में अहमदिया लोगों की जिंदगी नर्क बन गई है।
33 यूपी में कोचिंग सेंटर में विस्फोट: उत्तर प्रदेश के एक कोचिंग सेंटर में हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।
34 यमुना में कूदा परिवार: पत्नी के अफेयर से परेशान शामली का एक व्यक्ति 4 बच्चों के साथ यमुना में कूद गया।
35 पीएम मित्र पार्क में निवेश: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पीएम मित्र पार्क में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर टेक्सटाइल उद्योग के लिए नए रास्ते खोले हैं।
36 टोल के नए नियम, झारखंड में सियासी बयानबाजी और क्रिकेट पर उठे सवाल
आज देश-दुनिया में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान के नए नियमों, झारखंड की राजनीति में गर्मागर्मी और भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर हुए फैसलों पर खबर बनी रही।

37 झारखंड सरकार पर आरोप: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार “बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”
38 टोल का नया नियम लागू: राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान के तरीके में बड़ी राहत दी गई है। अब टोल प्लाजा पर UPI से पेमेंट करने पर दोगुना टैक्स नहीं लगेगा, जिससे यात्रियों को बड़ी छूट मिलेगी। यह नियम तब भी लागू होगा जब FASTag काम न करे या टोल मशीन फेल हो जाए, ऐसे में यात्रियों को कोई चार्ज नहीं देना होगा।
39 पांड्या को टीम में जगह क्यों नहीं? ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज में जगह क्यों नहीं मिली, इस सवाल का जवाब मिल गया है। यह फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और रिकवरी को देखते हुए लिया गया है।
40 रोहित की कप्तानी पर सवाल: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उस चुभते सवाल का जवाब दिया कि रोहित शर्मा ने वनडे की कप्तानी खुद छोड़ी या उन्हें हटाया गया। अगरकर ने इस सवाल का गोलमोल जवाब दिया, जिससे संशय बरकरार है।
41 पाक क्रिकेटर का नागरिकता पर बयान: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने नागरिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “भारत मेरी मातृभूमि है,” और वह भारतीय नागरिकता चाहते हैं।
42 अमेरिकी हमले में छात्र की मौत: अमेरिका में हैदराबाद के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विधायक ने उसके शव को वापस लाने की अपील की है।
43 कोर्ट में मर्यादा भंग: वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट की मर्यादा तार-तार कर दी। वह अंडरगारमेंट्स पहनकर शामिल हुआ और जज के सामने सिगरेट-शराब पीने लगा।
44 कफ सिरप से मौतें जारी: छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से एक और मासूम की जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्या 10 हो गई है। कांग्रेस ने पीड़ितों के लिए 50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
========================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *