बीकानेर में लाखों की चोरी, पुलिस ने 3 आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोचा



बीकानेर, 5 अक्टूबर। बीकानेर पुलिस ने मुरलीधर व्यास नगर में हुई लाखों रुपए के गहनों और नकदी की चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले इन तीनों आरोपियों ने मिलकर अशोक पुरोहित के घर से लाखों रुपए के पुश्तैनी जेवर और लगभग ₹80 हजार की नगदी चुराई थी।
सीसीटीवी फुटेज बना गिरफ्तारी का आधार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर निवासी अशोक पुरोहित के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले कैलाश बिश्नोई को पकड़ा। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य दो आरोपियों की पहचान हुई उनमें श्यामसुन्दर पुत्र श्रवण कुमार बिश्नोई (22), निवासी जम्भेश्वर नगर, कैलाश उर्फ केलीया पुत्र श्रवण कुमार बिश्नोई (24), निवासी जम्भेश्वर नगर, सुभाष पुत्र राजाराम बिश्नोई (27), निवासी फुलनाथ जी की बगेची, जम्भेश्वर नगर।
तीनों आरोपियों ने बीकानेर में कई अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस अब इन आरोपियों से चोरी किए गए लाखों के माल और नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है।




चोरी हुए सामान का विवरण
आरोपियों ने घर से पुश्तैनी जेवर, स्त्रीधन और कई तरह के आभूषण चुराए थे, जिनमें मुख्य रूप से 6 सोने के सेट, 12 जोड़ी कानों के टॉपर, 3 सोने की चेन, 4 सोने के कंगन, सोने के पाटला-चूड़ी, 3 सोने के मंगलसूत्र, 101 चांदी के सिक्के, 20 चांदी के बिस्किट, 8 चांदी के गिलास, 10 चांदी के प्याले, 7 लेडीज और 5 जेंट्स सोने की अंगूठी, 40 जोड़ी चांदी की बिछिया, और लगभग ₹80,000 की नकदी शामिल थी।



