शुक्रवार, 17 अक्टूबर देश -दुनिया के विशेष समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्णा 11
=============================
1 पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की होगी, क्योंकि आज दुनिया भारत को मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देख रही है।
2 भारत ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से रूसी तेल की खरीद पर फोन पर बात होने की बात कही थी। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि ‘ऐसी कोई जानकारी नहीं’।
3 तेजस मार्क-1ए की पहली उड़ान आज होगी, जिसमें देश स्वदेशी की उन्नत शक्ति देखेगा। इस दौरान राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
4 छत्तीसगढ़ में रूपेश सहित 140 नक्सलियों ने सरेंडर किया। गृह मंत्री शाह ने कहा कि 2 दिनों में 258 ने हिंसा छोड़ी है और अबूझमाड़ व उत्तर बस्तर नक्सल मुक्त हो रहे हैं।
5 गुजरात कैबिनेट: गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आज नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली। हर्ष संघवी गुजरात के उपमुख्यमंत्री बने हैं। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली नई सरकार में 25 मंत्रियों ने शपथ ली।
6 पंजाब DIG की चंडीगढ़ कोठी से ₹5 करोड़ कैश बरामद हुआ है, जो 3 बैग और 1 अटैची में भरा था। सीबीआई को विदेशी शराब, रिवॉल्वर, लग्जरी गाड़ियां और घड़ियाँ भी मिली हैं।
7 बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो गई, जिसमें 48 कैंडिडेट्स के नाम हैं। कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष और कदवा से शकील अहमद लड़ेंगे।




8 अमित शाह ने बिहार चुनाव के बाद सीएम फेस पर फैसला करने की बात कही है, जिससे NDA में सीएम कौन बनेगा, इस पर संशय बना हुआ है।
9 अमित मालवीय ने राहुल गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रम्प से डरते, तो ट्रंप उनका ध्यान खींचने के लिए ‘मोदी एक महान व्यक्ति हैं’ नहीं कहते।
10 कर्नाटक में सिद्धारमैया कैबिनेट ने सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों में RSS की गतिविधियों पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है।
11 जदयू ने 101 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें जातीय और सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति के तहत कुर्मी और कुशवाहा पर भरोसा जताया गया है।
12 अयोध्या सज गई है, आज से दीपोत्सव के रंग बिखरेंगे। पाँच देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।
13 दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को आखिरकार देश से पूरी तरह विदा हो गया है।
14 ट्रंप के रूसी तेल खरीद पर दिए गए दावे पर रूस ने पलटवार करते हुए कहा है कि झूठ मत बोलो… भारत कभी नहीं रोकेगा रूसी तेल की खरीद। व्हाइट हाउस ने भी इस बातचीत की जानकारी से इनकार किया है।
15 हूती सेना प्रमुख ढेर हो गए हैं। इजरायल ने कहा, ‘आतंक के सिर कट रहे हैं, अब कोई नहीं बचेगा’।



16 रूसी हमलों से यूक्रेन में घना अंधेरा छा गया है, जेंलेंस्की ने ट्रंप से मदद की गुहार लगाई है।
17 ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे लंबी बातचीत हुई है, जल्द ही यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए बुडापेस्ट में मुलाकात की संभावना है।
18 ‘हमास ने अगर कत्लेआम जारी रखा, तो हमें कार्रवाई करनी होगी’, ट्रंप ने साफ चेतावनी दी है।
19 ब्रिटेन ने एक प्रोडक्ट पर बैन लगाया तो भारत भड़का, विदेश मंत्रालय ने ‘दोहरे मापदंड’ न अपनाने की नसीहत दी।
20 दिल्ली में दिवाली के अगले दिन कृत्रिम बारिश की तैयारी है, सरकार को मौसम विभाग की मंजूरी का इंतजार है। राजधानी में प्रदूषण का लेवल 300 पार हो गया है।
21 अहमदाबाद प्लेन-क्रैश के पायलट सुमीत सभरवाल के पिता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, उन्होंने कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है।
22 जैसलमेर बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, सुरक्षा चूक की जांच शुरू हो गई है।

23 जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए।
24 कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर एक बार फिर गोलियाँ चली हैं, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने जिम्मेदारी ली है।
25 बंगाल गैंगरेप मामले में पीड़ित के पिता ने ममता बनर्जी से माफी मांगी है और कहा है कि सीएम हमारी मां जैसी हैं।
26 किसी भी फूड-ड्रिंक प्रोडक्ट पर ORS लिखना बैन कर दिया गया है। अब WHO की मंजूरी जरूरी होगी।
27 भारत में बच्चों के खिलाफ यौन अपराध 94% बढ़े हैं। रिपोर्ट में दावा है कि 2022 में 64,469 केस दर्ज हुए, हालांकि 90 प्रतिशत मामलों में सजा हुई।
28 शाहिद कपूर ने ‘फर्जी 2’ के लिए करियर की सबसे महंगी फीस वसूली है।
29 WC सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया बनी, जिसने बांग्लादेश को हराया।
30 बिहार चुनाव काउंटडाउन: बिहार में विधानसभा चुनाव के काउंटडाउन के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे, जिससे गठबंधन की रणनीति पर चर्चा तेज हो गई है।
31 योगी आदित्यनाथ का हमला: सरदार पटेल जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा और उन पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया।
32 जम्मू-कश्मीर की मांग: सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान राज्य का दर्जा बहाल करने में निहित है।
33 खेसारी लाल यादव: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि वह आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब उन्हें छपरा की तस्वीर बदलनी है।
34 अफगानिस्तान भूकंप: पाकिस्तान-तालिबान जंग के बीच अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।
35 नक्सलियों का आत्मसमर्पण: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के सामने 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 153 हथियार जब्त किए गए हैं।
36 सज्जन कुमार की अपील: आजीवन कारावास की सज़ा के खिलाफ सज्जन कुमार की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट नवंबर में सुनवाई करेगा।
37 लॉरेंस गैंग का ‘सुल्तान’ गिरफ्तार: लॉरेंस गैंग का कथित ‘सुल्तान’ अमेरिका में गिरफ्तार हो गया है, जिससे भारत में आतंक के नेटवर्क को बड़ा झटका लगने की उम्मीद है।
38 पांच हजार करोड़ का चूना: स्पेन में बैठकर एक गिरोह ने वेबसाइट के माध्यम से भारतीयों को 5000 करोड़ रुपये का चूना लगाया, जिसका जाल बिछाया गया था।
39 निजामुद्दीन स्टेशन पर हंगामा: निजामुद्दीन स्टेशन पर पानी को लेकर वेंडरों में मारपीट हुई, जिसके बाद ₹5 लाख का जुर्माना लगाया गया।
40 प्रेमी जोड़ा लापता: पुलिस सुरक्षा से प्रेमी जोड़ा लापता होने पर हाईकोर्ट हैरान हुआ और पुलिस को 12 बजे तक उन्हें पेश करने को कहा।
41 रेप और प्रेग्नेंसी: 15 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। पता चला कि उसका 3 बार रेप हुआ था और उसके माता-पिता प्रेग्नेंसी से अनजान थे।
42 सोनाक्षी सिन्हा: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
43 यूपी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA/DR) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा, जिससे लगभग 28 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
44 राहुल गांधी ने सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी:परिवार से मिले, बोले- लोगों को यह जानने का हक कि उनके साथ सिंगापुर में क्या हुआ?
===========================

