विधायक की बहन का स्कार्फ थ्रेसर में फंसा, मौत – पीहर में ग्वार निकालते समय हादसा, दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं

विधायक की बहन का स्कार्फ थ्रेसर में फंसा, मौत
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 20 अक्टूबर 2025 . राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत की 65 वर्षीय बहन दुर्गा देवी की रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पीहर के खेत में थ्रेसर मशीन से ग्वार की फसल निकालने के दौरान उनके चेहरे पर बंधा स्कार्फ मशीन के पंखे में फंस गया, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। यह हादसा गुसाईंसर बड़ा गांव में करीब 12 बजे घटा, जब दुर्गा देवी अपने छोटे भाई के खेत में मदद कर रही थीं। आसपास मौजूद लोगों ने मशीन तुरंत बंद की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दुर्गा देवी को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्गा देवी का ससुराल रतनगढ़ के निकट लधासर गांव में है, और वे इन दिनों दीपावली के पर्व पर पीहर आई हुई थीं। हादसे की खबर फैलते ही पीहर और ससुराल दोनों जगह मातम छा गया। सोमवार को परिजन व ग्रामीण दुर्गा देवी का शव लेकर लधासर पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपावली की तैयारियों के बीच यह घटना पूरे परिवार और इलाके की खुशियां काफूर कर गईं।

pop ronak

स्थानीय लोगों ने बताया कि थ्रेसर मशीनों का उपयोग फसल कटाई के मौसम में आम है, लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी से ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत के परिवार ने शोक संदेश जारी कर सहानुभूति जताई, जबकि ग्रामीणों ने मशीनों पर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह हादसा राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में कृषि कार्यों के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की याद दिलाता है, जहां महिलाओं की भागीदारी अधिक होने के बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन कमजोर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *