SIR-2026 का बीकानेर में मतदाता सूची डिजिटाइजेशन 96.96% पूर्ण

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 1 दिसंबर । जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) को मैपिंग और डिजिटलीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 4 नवंबर से जारी इस अभियान को तेजी और पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा किया जा सके।
बीएलओ ने दिखाई तत्परता, खाजूवाला अव्वल
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिले के कुल 1638 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) में से 651 BLO ने निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही अपना कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। विधानसभा क्षेत्रवार प्रदर्शन में खाजूवाला से सर्वाधिक 172 BLOs, श्री डूंगरगढ़ से 125 और लूणकरणसर से 107 BLOs ने समय से पूर्व काम पूरा किया है। समग्र डिजिटाइजेशन की बात करें तो जिले में 96.96 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है, जिसमें खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र 98.92 फीसदी के साथ प्रथम स्थान पर है, इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ (98.45 फीसदी) और नोखा (97.87 फीसदी) का स्थान है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नो-मैपिंग (No Mapping) पर चिंता और निर्देश
समीक्षा बैठक में नो-मैपिंग (बूथों की भौगोलिक मैपिंग का लंबित कार्य) के आंकड़े पर चिंता व्यक्त की गई। श्रीमती वृष्णि ने बताया कि जिले में नो-मैपिंग का आंकड़ा अभी भी 5.59 फीसदी है। इस सूची में खाजूवाला 13.69 फीसदी के साथ सबसे पीछे है, उसके बाद बीकानेर पूर्व (9.66 फीसदी) और बीकानेर पश्चिम (7.34 फीसदी) है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी EROs को मैपिंग की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य त्रुटिहीन तरीके से संपन्न हो सके। इस वीसी में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश यादव व श्री रमेश देव सहित जिले के सभी EROs और सहायक EROs जुड़े रहे।

pop ronak
kaosa
भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *