जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक: निशुल्क दवा योजना में बीकानेर का दबदबा, लगातार 44 महीनों से प्रदेश में नंबर-1

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 29 दिसंबर। बीकानेर जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ आमजन को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुखराज साध ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की मंशा के अनुरूप ब्लॉक और सेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग और मजबूत की जाए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दिवंगत डॉ. राजेश गुप्ता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

pop ronak

बैठक की शुरुआत एक शोक सभा के साथ हुई, जिसमें हाल ही में दिवंगत हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (RCHO) डॉ. राजेश कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मातृ-शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण अभियान में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया गया। इस भावुक क्षण में डॉ. गुप्ता के पुत्र डॉ. आयुष गुप्ता एवं अन्य परिजन भी सभागार में मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना: बीकानेर ने रचा कीर्तिमान

बैठक में बीकानेर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि साझा की गई। मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला पिछले 44 महीनों से लगातार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए डॉ. पुखराज साध ने योजना प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता और फार्मासिस्ट टीम की सराहना की। उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएचसी दंतोर (प्रथम), पीएचसी जांगलू (द्वितीय) और पीएचसी शेरेरा (तृतीय) के प्रभारियों एवं संबंधित ब्लॉक सीएमओ को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रदर्शन में पीछे रहे कूदसू, दासौड़ी व बाधनू केंद्रों को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी गई।

जांच योजना में दूसरा स्थान और ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल की शुरुआत

जिला टीबी अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान जांच योजना में बीकानेर जिला राजस्थान में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब ‘मदर लैब’ और ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल लागू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जांच सेवाओं को केंद्रीकृत किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्तापूर्ण और सटीक परिणाम मिल सकेंगे।

योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत नवीन चिकित्सा संस्थानों के भूमि आवंटन, नवनिर्माण और हैंडओवर प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने मौसमी बीमारियों और ‘मां’ योजना की प्रगति साझा की। इसके अतिरिक्त, आरएमआरएस व्यय प्रबंधन, मिशन कर्मयोगी, परिवार कल्याण और पिंक पखवाड़ा जैसे विषयों पर ब्लॉकवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. गौरी शंकर जोशी सहित समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) उपस्थित रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *