बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए दर्शन जैन सांड सम्मानित


- केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने थपथपाई पीठ
बीकानेर, 10 जनवरी । बीकानेर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित ‘बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो’ के सफल और भव्य आयोजन ने व्यापारिक हलकों में नई ऊर्जा भर दी है। इस एक्सपो के शानदार प्रबंधन और तकनीकी रूप से उत्कृष्ट संचालन के लिए युवा उद्यमी दर्शन जैन सांड को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री मेघवाल ने सम्मान समारोह के दौरान कहा कि दर्शन जैसे युवा नेतृत्व ने अपनी दूरगामी सोच से इस ट्रेड एक्सपो को न केवल भव्य बनाया, बल्कि बीकानेर के उद्योग जगत को एक वैश्विक पहचान देने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।


व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने दर्शन जैन सांड की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दर्शन ने अपनी ‘युवा सोच’ और सशक्त प्रबंधन कौशल से ट्रेड एक्सपो में चार चांद लगा दिए हैं। राठी ने उन्हें ‘यूथ बिजनेस आइकॉन’ की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस लगन और मेहनत से उन्होंने इस वृहद आयोजन की कमान संभाली, वह नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जोर दिया कि बीकानेर के व्यापार और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए युवाओं का इसी तरह आगे आना समय की मांग है।


ट्रेड फेयर एक्सपो के दौरान दर्शन जैन सांड द्वारा किए गए नवाचारों और संगठनात्मक कौशल की व्यापार मंडल की पूरी टीम ने भी मुक्त कंठ से सराहना की। एक्सपो में शामिल हुए अन्य व्यापारियों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों के कुशल प्रबंधन से बीकानेर के स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को बड़ा बाजार उपलब्ध होता है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी दर्शन को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित कि








