बीकानेर में अस्पताल की खुदाई में निकले 1100 कारतूस


- ट्रेक्टर कट्टे में अटका तो मजदूरों को दिखे; पुलिस बोली- ये कारतूस काफी पुराने
बीकानेर, 11 जनवरी। बीकानेर के महाजन में एक अस्पताल की खुदाई में 1100 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अब कारतूस से भरा ये थैला कौन और कब छिपाकर गया, ये जांच का विषय है।


दरअसल, महाजन कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान मजदूरों को जिंदा कारतूसों का जखीरा मिला। एक बार तो मजदूरों में हड़कंप मच गया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


प्लास्टिक के कट्टे में भरी थी गोलियां
थाना अधिकारी भजनलाल ने बताया कि शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक्टर चलाया जा रहा था। जमीन को समतल करने के लिए चलाए गए ट्रेक्टर आगे बढ़ता, इससे पहले कुछ अटक रहा था। ट्रैक्टर में कुछ फंसा तो मजदूरों ने जाकर देखा तो एक प्लास्टिक का छोटा बोरा (कट्टा) फंसा हुआ था। इसमें कील जैसा कुछ सामान था। खोलकर देखा तो मजदूरों के होश उड़ गए। दरअसल, इस कट्टे में जिंदा कारतूस भरे हुए थे।
मौके पर मौजूद सभी मजदूर घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाकर जब खोलकर देखा गया तो भीतर बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस भरे हुए पाए गए। कारतूसों को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्र को सुरक्षित किया।
जंग लगे कारतूस खराब हो चुके
पुलिस ने बताया कि ये एसएलआर (सेल्फ लोडेड रिवॉल्वर) के राउंड बरामद किए हैं। ये कारतूस काफी पुराने है। लंबे समय से जमीन में दबे होने के कारण इन पर जंग सी लग चुकी है और अब ये कारतूस खराब हो चुके हैं। कारतूसों की संख्या करीब 1100 बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।








