नत्थूसर बास स्थित नवलेश्वर मठ सिद्ध पीठ में गीता जयंती का भव्य आयोजन


बीकानेर, 1 दिसंबर । नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ सिद्ध पीठ, श्री विवेक नाथ जी की बगेची में आज गीता जयंती के पावन अवसर पर आध्यात्मिकता और भक्तिभाव से परिपूर्ण भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संत समाज, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
योगी शिवसत्यनाथ जी के सानिध्य में संपन्न हुआ आयोजन
मुख्य धार्मिक आयोजन पूज्य अधिष्ठाता योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वेद-मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन और श्रीमद्भगवद्गीता के पवित्र श्लोकों के सामूहिक पाठ से हुआ। इस अवसर पर योगी विलास नाथ जी महाराज, योगी ओमनाथ जी महाराज तथा अन्य संत महापुरुषों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के महत्व को और अधिक बढ़ा दिया।



गीता का संदेश
संतों ने श्रीमद्भगवद्गीता के सार एवं संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता मानव जीवन को सत्य, धर्म, कर्तव्य, संतुलन और आत्मबल का मार्ग दिखाती है। गीता का ज्ञान जीवन को सकारात्मकता और लक्ष्य की दिशा प्रदान करता है।



पूरे आयोजन का पूजन-विधान और धार्मिक अनुष्ठान पंडित राम प्रसाद पुरोहित द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन से मठ परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।








