उदयरामसर में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा और मेला रविवार को



बीकानेर, 6 सितंबर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर और मीत प्रभ सागर, साध्वीश्री दीपमाला, शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में उदयरामसर की दादाबाड़ी में शनिवार को दादा गुरुदेव इकतीसा और मंत्र जाप का आयोजन हुआ।
दर्शन और पूजा का आयोजन
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा ने बताया कि गणिवर्य और साध्वीवृंद ने शनिवार को सुबह श्री संघ के साथ पैदल विहार करते हुए, उदयरामसर में जैन धर्म के 17वें तीर्थंकर भगवान कुन्थुनाथजी के मंदिर में दर्शन किए। उदयरामसर श्री संघ के अध्यक्ष लहरचंद बोथरा और सदस्यों ने उनका स्वागत किया।




नाहटा ने बताया कि गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर के नेतृत्व में श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्र जाप और गुरु इकतीसा का पाठ किया। रविवार को सुबह पूजा, संगीत के साथ बड़ी पूजा, दादा गुरुदेव के इकतीसा का पाठ, प्रसाद और मेले का आयोजन होगा। पूजा और भक्ति के लिए शनिवार रात को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उदयरामसर पहुँच गए।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टैंट, लाइट, पेयजल, विश्राम और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में खान-पान की वस्तुएं, खिलौने और झूले भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए गोगागेट के बाहर से रविवार को सुबह दस बजे बस की भी व्यवस्था की गई है।