बीकानेर में 70 लाख की नकबजनी का खुलासा: शातिर आरोपी गिरफ्तार, 22 पूर्व मामले दर्ज

सुरेश सिंह उर्फ सूर्या
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 11 दिसंबर। बीकानेर पुलिस ने शहर में हुई लगभग 70 लाख रुपए की नकबजनी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ चोरी और नकबजनी के 22 पूर्व मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कई दिनों से शहर में सक्रिय था और विशेष रूप से रात के समय बंद घरों को निशाना बनाता था।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मामले की शुरुआत 26 नवंबर 2025 को हुई थी, जब कोचरों का चौक निवासी विमलचंद कोचर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रात के समय उनके घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख रुपए नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक राकेश को सौंपी।

pop ronak

विशेष टीम ने पांच दिन में सुलझाई गुत्थी
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी एवं चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्य सौंपा गया।

थानाधिकारी सविता डाल के नेतृत्व में गठित इस विशेष टीम ने लगातार पांच दिन तक गहन मेहनत करते हुए मामले की गुत्थी सुलझाई और आरोपी की पहचान की।

लाखों का माल बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या (पुत्र चंद्रसिंह, जाति राजपूत, उम्र 38 साल, निवासी वार्ड नंबर 05, काली माता मंदिर के पीछे, भूरजी मेघवाल की खेड़ी, थाना नोखा) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से की गई पूछताछ और दबिश के दौरान पुलिस ने चोरी का बड़ा माल बरामद किया। बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है। जब्त किए गए माल में 3,39,500 रुपए नगद सहित सोने की 5 लड़ियां, 1 पैंडल, 1 चैन, 1 रखड़ी, 1 मंगलसूत्र, 2 गले के हार, 5 टॉप्स, 3 सोने की चूड़ियां, 1 अंगूठी, 12 गजरा सेट, 1 मांग का टीका और चांदी के 4 गिलास शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *