बीकानेर का गौरव पहलवान महेंद्र गुर्जर का नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

बीकानेर का गौरव पहलवान महेंद्र गुर्जर का नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • दिल्ली में दिखाएंगे कुश्ती के दांव-पेंच

बीकानेर, 24 जनवरी। खेल की दुनिया से बीकानेर के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के उभरते हुए पहलवान महेंद्र गुर्जर ने अपनी कड़ी मेहनत और तकनीक के दम पर 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-14 छात्र वर्ग) में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब महेंद्र दिल्ली के प्रतिष्ठित त्यागीराज स्टेडियम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए देश भर के पहलवानों को चुनौती देंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

चित्तौड़गढ़ में ‘बाय फॉल’ से दर्ज की शानदार जीत
सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के कुश्ती प्रशिक्षक राकेश कुमार पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय दल के गठन के लिए 20 और 21 जनवरी को चित्तौड़गढ़ के कुम्भा नगर में कड़ा चयन परीक्षण (Trials) आयोजित किया गया था।

pop ronak

निर्णायक मुकाबला: 38 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में महेंद्र गुर्जर ने मेजबान चित्तौड़गढ़ के अजय को 8-3 के अंतर से ‘बाय फॉल’ (चित्त करके) पराजित किया।

दबदबा: महेंद्र ने पूरे ट्रायल के दौरान अपनी चपलता और दांव-पेंचों से निर्णायकों को प्रभावित किया, जिसके आधार पर उन्हें राज्य दल में शामिल किया गया।

30 जनवरी से दिल्ली में शुरू होगा दंगल
छात्रावास अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने जानकारी दी कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 30 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। महेंद्र गुर्जर के साथ प्रभारी के रूप में हुकमाराम मौजूद रहे, जिन्होंने उनके उत्कृष्ट खेल कौशल की सराहना की।

खेल प्रेमियों और विद्यालय परिवार में जश्न
महेंद्र की इस बड़ी उपलब्धि पर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, खेल प्रभारी मोहम्मद रफीक और प्रशिक्षक मोहम्मद अरशद सहित पूरे स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है। खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि महेंद्र राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर और राजस्थान का मान बढ़ाएंगे। बधाई देने वालों में देवेंद्र पुरोहित, भवानी शंकर शर्मा, गोविंद पुरोहित और रवि कुमार छंगाणी सहित कई खेल विशेषज्ञ शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *