श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान महा-अभियान को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन



श्रीडूंगरगढ़, 9 सितंबर। रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत 17 सितंबर को होने वाले महा-अभियान को श्रीडूंगरगढ़ में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का भारी समर्थन मिल रहा है। यह अभियान MBDD जनजागरण अभियान के रूप में पूरे नगर में एक सामूहिक मुहिम बन गया है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग
आज के कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा और एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार ने इस पहल को अपना समर्थन दिया। उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा, और स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश शर्मा भी मौजूद थे। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू देवी पारख और समाजसेवी मनोज पारख जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




बार एसोसिएशन और शैक्षणिक संस्थान भी साथ
बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, SESOMU गर्ल्स कॉलेज, भारती निकेतन एजुकेशन ग्रुप, और SESOMU स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने भी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।


MBDD के अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, और संयोजक ईश्वरचंद चौरड़िया सहित सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस व्यापक सहयोग से यह स्पष्ट है कि यह केवल एक संस्था का नहीं, बल्कि पूरे नगर का प्रयास है।