टायर फटने से कार डंपर से टकराई, 47 वर्षीय व्यक्ति और 10 दिन की बच्ची की मौत


नवलगढ़ , 6 दिसंबर। झुंझुनूं रोड पर डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास टायर फटने से हुई भीषण दुर्घटना में 47 वर्षीय व्यक्ति और 10 दिन की बच्ची की मौत हो गई। अनियंत्रित कार के डंपर से टकराते ही वाहन चकनाचूर हो गया।
झुंझुनूं रोड स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मृतकों में 47 वर्षीय पुरुष और 10 दिन की नवजात बच्ची शामिल है। जयपुर से टमकोर जा रहे परिवार की कार का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से जा भिड़ा।



दो घायल
दुर्घटना में मोहम्मद मकसूद (47) पुत्र मोहम्मद मनीर, निवासी टमकोर की मौत हो गई। वे पिछले कुछ समय से जयपुर के विद्याधर नगर में रह रहे थे। हादसे में 10 दिन की बच्ची मेविश पुत्री इकरामुद्दीन की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल खेरुनिशा (30) और इकरामुद्दीन (32) को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।











