गंगाशहर स्काउट व गाइड का वार्षिक अधिवेशन 13 सितंबर को



बीकानेर, 8 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर का वार्षिक अधिवेशन अब 13 सितंबर 2025, शनिवार को होगा। यह अधिवेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सेकेंडरी स्कूल, गोपेश्वर बस्ती में आयोजित किया जाएगा।




स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि यह अधिवेशन पहले 10 सितंबर को होना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से इसकी तारीख और स्थान में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को संशोधित तिथि और स्थान पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

