हाईवे पर भीषण हादसा में डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत; साथी गंभीर रूप से घायल


जयपुर, 13 नवंबर। जयपुर-सीकर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। यह भीषण हादसा हाईवे पर टोडी मोड़ तिराहे पर हुआ। टक्कर के बाद डंपर एक युवक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी उछलकर दूर जा गिरा, जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज
थाना दुर्घटना (वेस्ट) के हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक अपनी बाइक से चौमूं से जयपुर की ओर जा रहे थे। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवारों को सड़क पार करते हुए डंपर द्वारा टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है।



मृतक और घायल की पहचान
मृतक: मध्य प्रदेश निवासी सोनू (30) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।
घायल: घायल साथी गौरीशंकर (29), जो बरवाड़ा समोद का निवासी है, को चौमूं स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार्य: पुलिस के अनुसार, दोनों ही युवक सोलर प्लांट लगाने का काम करते थे।



डंपर जब्त, ड्राइवर फरार
टक्कर लगने के बाद गौरीशंकर उछलकर दूर जा गिरा, लेकिन सोनू बाइक के साथ सड़क पर घसीटता चला गया। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके पर ही खाली डंपर को छोड़कर फरार हो गया। हरमाड़ा और दुर्घटना (वेस्ट) थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर डंपर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।








