केन्शिनकाई गोजुरियू कराटे इंडिया ने सेंसेई विवेक अग्रवाल को बनाया राजस्थान राज्य प्रमुख

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • तीन दशकों के अनुभव और ‘द्वितीय डैन’ ब्लैक बेल्ट का मिला लाभ

बीकानेर/जयपुर, 11 नवंबर 2025। केन्शिनकाई गोजुरियू कराटे इंडिया ने बीकानेर के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक सेंसेई विवेक अग्रवाल को संगठन का राजस्थान राज्य प्रमुख (Rajasthan State Representative) नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की है ।
नियुक्ति का आधार और अनुभव
संगठन के अनुसार, यह नियुक्ति सेंसेई विवेक अग्रवाल के विशिष्ट अनुभव, अनुशासन और कराटे के क्षेत्र में तीन दशकों से जारी उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है । सेंसेई विवेक अग्रवाल को ब्लैक बेल्ट द्वितीय डैन (2nd Dan Black Belt) से सम्मानित किया गया है ।
वह पिछले कई वर्षों से कराटे प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और प्रतियोगी खिलाड़ियों के विकास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं ।
उन्हें केन्शिनकाई गोजुरियू कराटे डो, इंडिया की अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के साथ आधिकारिक संबद्ध सदस्यता भी प्राप्त है । यह फेडरेशन भारत, यूएसए और जापान से संबद्ध है ।
राजस्थान में कराटे के विस्तार की योजना 

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
  • सेंसेई विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जिलों में कराटे गतिविधियों को मजबूती देने की योजनाएँ हैं।
  • नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा ।

बीकानेर संस्था के पदाधिकारियों आशीष गर्ग, विक्रम जाखड़, सुरेन्द्र अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि विवेक अग्रवाल की नियुक्ति से राजस्थान में कराटे के विस्तार और गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी । संगठन का राजस्थान मुख्यालय (Rajasthan Head Quarter): बी-71ए, करमीसर रोड, एमडीवी कॉलोनी, बीकानेर में स्थित है ।

pop ronak
kaosa
भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *