महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के चुनाव: अनिल जैन और संतोष बांठिया निर्विरोध निर्वाचित



बीकानेर, 3 सितंबर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स अंतर्राष्ट्रीय संस्था के द्विवार्षिक चुनावों में बीकानेर के वीर अनिल जैन लगातार दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उनके साथ बीकानेर निवासी वीर संतोष बांठिया को भी गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है।




इस अवसर पर, वीर नरेंद्र सुराणा, वीर चम्पालाल डागा, वीर बच्छराज कोठारी, वीर सुमति लाल बांठिया, वीर विनोद बांठिया और वीर अमित डागा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। यह दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और बीकानेर के लिए गर्व का विषय है।

