ज्ञानतीर्थ योग केंद्र, बीकानेर द्वारा “मस्ती की पाठशाला” का शुभारंभ


बीकानेर ,17 जून । बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञानतीर्थ योग केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय “मस्ती की पाठशाला” का शुभारंभ आज प्रातः 8 बजे हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस शिविर में 3 से 14 वर्ष की उम्र के 40 बच्चे भाग ले रहे हैं। योग गुरु इंदरजीत शांगरी ने बताया कि पहले दिन बच्चों ने माँ सरस्वती की प्रार्थना गाकर पाठशाला की शुरुआत की और सबके सामने स्वयं का परिचय देना सीखा।शाला के शिक्षकों – हेड मास्टर जवाहर अनेजा, सरोज जोशी, रेखा घई और सुधीर शर्मा द्वारा बच्चों को विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम, व्यायाम और नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। तालियों की गूंज और बच्चों की हँसी ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। सभी बच्चों ने पूरे शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेने का संकल्प लिया है। इस मस्ती भरे शिविर का समापन 21 जून को शाम 6 बजे बच्चों को पुरस्कार देकर किया जाएगा।



