चेन्नई में तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड के नवनिर्मित बोर्ड रूम का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ


चेन्नई, 14 जुलाई । (स्वरूप चन्द दांती ) तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट बोर्ड के नवनिर्मित बोर्ड रूम का आज जैन संस्कार विधि के साथ शुभारंभ किया गया। यह नया बोर्ड रूम तेरापंथ जैन विद्यालय के नवनिर्मित हीरावत स्पोर्ट्स ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में स्थित है। शुभारंभ समारोह नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ शुरू हुआ। तेयुप उपाध्यक्ष हरीश भण्डारी और मंत्री मुकेश आच्छा ने उपस्थित सभी लोगों के तिलक लगाए और मौली बांधी। इसके बाद, विद्यालय प्रबंधन टीम द्वारा मंगल भावना पत्रक की स्थापना की गई।




जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती और पदमचंद आंचलिया ने संपूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि संपन्न करवाई, जिसमें लोगस्स ध्यान और महावीर स्तुति का संगान भी शामिल था। तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा ने इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं, जबकि ट्रस्ट उपाध्यक्ष कमलेश नाहर ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में संस्कारक मांगीलाल पितलीया, विद्यालय कमेटी, तेरापंथ सभा और अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्कारकों और तेयुप पदाधिकारियों ने मेडिकल ट्रस्ट बोर्ड टीम को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। साध्वी उदितयशाजी ने अपनी महती कृपा कर पधारकर मंगल पाठ सुनाया, जिससे कार्यक्रम का आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया।

