ज़ाकिर अदीब की चर्चित पुस्तक ‘एहसास का दरिया’ पर पुस्तकालोचन 20 जुलाई को


बीकानेर, 15 जुलाई। प्रज्ञालय संस्थान अपने साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों की श्रृंखला में ‘पुस्तकालोचन’ कार्यक्रम की दूसरी कड़ी का आयोजन इस माह कर रहा है। यह कार्यक्रम पुस्तक आलोचना संस्कृति को समर्पित है, जिसकी वर्तमान में अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 20 जुलाई, 2025 (रविवार) को सायं 6 बजे नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी और राजस्थानी के ख्यातनाम साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा करेंगे।




पुस्तक पर आलोचकीय चर्चा
ज़ाकिर अदीब की चर्चित पुस्तक ‘एहसास का दरिया’ पर आलोचकीय दृष्टिकोण से चर्चा करने वाले मुख्य वक्ता वरिष्ठ शायर एवं आलोचक डॉ. ज़िया उल हसन कादरी होंगे। उनके साथ संवादी के तौर पर वरिष्ठ शायर क़ासिम बीकानेरी एवं वरिष्ठ शायर रवि शुक्ल भी रहेंगे, जो पुस्तक पर अपनी संक्षिप्त आलोचकीय टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे। राजेश रंगा ने बताया कि ज़ाकिर अदीब की अब तक अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे काफी चर्चित रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनेक पुस्तकों का कुशल संपादन भी किया है। ज़ाकिर अदीब को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कई पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। कार्यक्रम का संयोजन कवि गिरिराज पारीक करेंगे।

