कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से मिले क्षेत्रवासी, विकास पर रहा जोर



बीकानेर, 21 अक्टूबर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंशुमान सिंह भाटी से मंगलवार को अनेक नागरिकों ने मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। विधायक से मिलने वालों में बीकानेर शहर के साथ-साथ कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और पूर्व सरपंच राम किसन आचार्य भी मौजूद रहे।
विधायक ने किया सर्वांगीण विकास का वादा
विधायक भाटी ने सभी को दीपों के महोत्सव की बधाई दी और कामना की कि दीपावली का यह त्यौहार सभी के जीवन में प्रकाश लाए। उन्होंने इस अवसर पर कोलायत क्षेत्र के विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने विधायक के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।





