श्री जैन पीजी कॉलेज ने तैराकी में जीते गोल्ड मेडल



बीकानेर , 6 सितम्बर। बीकानेर के श्री जैन पी.जी. कॉलेज ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तैराकी अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं।
महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्र नवीन भादू ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 200 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में गोल्ड मेडल जीते, जबकि 100 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल प्राप्त किए।




कॉलेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया और प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने नवीन भादू को उनकी इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने नवीन को भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कॉलेज और अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज परिवार ने नवीन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

