तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा 26 अक्टूबर को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह



बीकानेर, 23 अक्टूबर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा तेरापंथ समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। फोरम के अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने बताया कि उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी के सान्निध्य में यह मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 26 अक्टूबर 2025, रविवार को दोपहर 2:00 बजे तेरापंथ भवन, गंगाशहर में आयोजित किया जाएगा।




उत्कृष्टता को बढ़ावा देने हेतु किया जाएगा सम्मान



फोरम के मंत्री अजीत संचेती ने बताया कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही, परिश्रम, अनुशासन और सामुदायिक गर्व की भावनाओं को बढ़ावा देना भी इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। समारोह में उन सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

