तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



गंगाशहर, 31 अगस्त। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF), बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह आज तेरापंथ भवन में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। मुनिश्री ने फोरम के सदस्यों को समाज और संघ की सेवा करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे बीकानेर का नाम धर्मसंघ में रोशन कर सकें।
नई कार्यकारिणी का गठन
समारोह में राष्ट्रीय सह-मंत्री राकेश सुतरिया ने रतन लाल छलाणी को टीपीएफ बीकानेर का नया अध्यक्ष घोषित किया। इसके बाद, छलाणी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। एडवाइजरी बोर्ड: एडवोकेट बच्छराज कोठारी, एडवोकेट गणेश मल बोथरा, डॉ. गुलाब बोथरा, डॉ. जतन लाल बाफना, डॉ. जेठमल मरोटी, एडवोकेट नारायण चोपड़ा और सीए सोहनलाल बैद। अन्य पदाधिकारी:उपाध्यक्ष- एमबीए प्राशु दफ्तरी, एडवोकेट विद्या चौरडिया, इंजीनियर कुशल बोथरा, सचिव– इंजीनियर अजीत संचेती।
राष्ट्रीय सह-सचिव राकेश सुतरिया ने अध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।




भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
सेंट्रल जोन के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गांधी ने कहा कि नई टीम के साथ बीकानेर टीपीएफ और अधिक सक्रियता से काम करेगी। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने टीपीएफ को ‘रत्नों की माला’ कहा था। सेंट्रल जोन के सह-सचिव मनोज चोपड़ा ने गंगाशहर में बन रहे बड़े शिक्षा केंद्र का उल्लेख करते हुए सभी आयामों पर सक्रियता से काम करने की बात कही।


कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र डागा ने किया। अतिथियों का सम्मान श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पूर्व महापौर और पूर्व अध्यक्ष नारायण चोपड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।