शनिवार, 15 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीय
===============================
1 अमेरिका आज 119 और अवैध अप्रवासियों भारतीयों को भेजेगा, विमान अमृतसर में लैंड होगा; 5 फरवरी को 104 को हथकड़ी-बेड़ियों में लाया गया था।
2 PM मोदी अमेरिका दौरे से वापस दिल्ली लौटे, ट्रम्प बोले- मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर, भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार।
3 नए CEC के सिलेक्शन पर 17 फरवरी को बैठक, राहुल शामिल होंगे; 18 फरवरी को रिटायर होंगे राजीव कुमार, ज्ञानेश कुमार को जिम्मेदारी संभव।
4 केंद्र-आंदोलनकारी किसानों की मीटिंग बेनतीजा, 22 फरवरी को चंडीगढ़ में छठी वार्ता होगी; कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी शामिल होंगे।
5 CBI डायरेक्टर चयन में CJI कैसे भाग ले सकते हैं, भोपाल में उपराष्ट्रपति ने उठाया सवाल; कहा-अब समय आ गया इसे फिर से देखें।
6 नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय कमेटी गठित, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा अध्यक्ष, सुप्रिया सुले-महुआ मोइत्रा भी शामिल; समिति अपनी सिफारिशें देगी।
7 मणिपुर में मैतेई राष्ट्रपति शासन के खिलाफ, कुकी का समर्थन, भाजपा अध्यक्ष बोलीं- विधानसभा भंग नहीं सस्पेंड है, हालात देखकर फैसला होगा।




8 सांसदों को तवज्जो नहीं, विधायकों में से ही होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री, रेस में सबसे आगे हैं वर्मा का नाम।
9 नोटा का बटन दबाने में बिहार नंबर 1, नागालैंड राज्य में मिले सबसे कम वोट; EC ने जारी किए आम चुनाव के आंकड़े।
10 यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी बनेंगे ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून, फडणवीस ने बनाई कमेटी; भड़क गई सपा।
11 महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, संगम नगरी में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार, दुनिया के किसी आयोजन में इतनी भीड़ नहीं जुटी, राहुल-प्रियंका 16 को पहुंचेंगे।
12 गुजरात में बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन दिया गया, अमेरिका से 72 घंटे में पहुंचा, गुजरातियों ने 1 महीने में ही चंदे से जमा किए रुपए।
13 भारतीय शेयर-मार्केट की वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आई, रुपए में कमजोरी, बाजार में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली इसका कारण।
14 WPL 2025: पहले ही मैच में RCB ने रचा इतिहास, गुजरात को 6 विकेट से हराकर बनाया महारिकॉर्ड।


15 अडाणी मुद्दे पर मोदी ने अमेरिका में कहा- निजी मामला, 2 राष्ट्राध्यक्ष ऐसे मुद्दों पर बात नहीं करते; राहुल बोले- PM ने US में भी पर्दा डाला।
16 भाजपा को होली से पहले नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा, दक्षिण भारत से हो सकता है नया नेशनल प्रेसिडेंट, नड्डा एक और कार्यकाल नहीं लेंगे।
17 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में और यूपी में जो भी विकास हो पाया है उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ही योगदान है। यही कारण है कि आज लखनऊ सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट लग रहे हैं। रक्षामंत्री ने उनके योगदान के लिए वहां पर मौजूद नेता और कार्यकर्ताओं से खड़े होकर एक मिनट तक तालियां बजाने का आह्वान किया।
18 लखनऊ में शुक्रवार को 588 करोड़ की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में एक महीने में 50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। इस आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ का लाभ होगा।
19 भाजपा बोली- मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं; कांग्रेस ने करार दिया संवैधानिक संकट।
20 आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से मांगी अनुमति।
21 RSS की रैली को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी अनुमति, बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज किया।

22 सीएम का ऐलान और शपथ; 20 फरवरी तक दिल्ली को मिल सकती है BJP सरकार।
23 केंद्र-आंदोलनकारी किसानों की चंडीगढ़ में 5वीं वार्ता आज, डल्लेवाल समेत 28 किसान नेता शामिल होंगे; पंधेर बोले- हल न निकला तो दिल्ली कूच करेंगे।
24 महाकुंभ- 53 लाख लोग डुबकी लगाने पहुंचे, प्रयागराज जाम, संगम पर भीड़ रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग, मेले में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे।
25 न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI का बैन, ग्राहक पैसा नहीं निकाल सकेंगे, मुंबई में बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़।
26 जनवरी में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आई, रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं; दिसंबर में 2.37% पर थी।
27 सोने का भाव पहली बार ₹86,000 पार, सोना आज 500 रुपए बढ़ा, एक किलो चांदी की कीमत ₹2700 बढ़कर ₹98000 के करीब हुई।
28 शुक्रवार को सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 75,939 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 102 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1300 अंक टूटा।
29 लोकतंत्र खतरे में है? विदेशी धरती पर जयशंकर से सवाल; दिखाई स्याही वाली उंगली।
30 गांधी परिवार दोहराएगी अयोध्या वाली गलती? खरगे के बयान के बाद कुंभ स्नान पर संशय।
31 छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में CM साय के ‘घर’ में कांग्रेस की जीत।
32 कराची में बाबर नहीं, बल्कि कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे फैंस, आप भी देखिए वीडियो।
33 अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ीं, CVC ने दिए ‘शीश महल’ की जांच के आदेश।
34 महाकुंभ यात्रियों के लिए खुशखबरी; अब इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें।
35 दूसरी बार अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीय, आज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा विमान।
36अंबिकापुर में ध्वस्त हो गया कांग्रेस का किला, बीजेपी की मंजूषा भगत को मिली बंपर जीत।
37 बंगनामा: दलित बस्ती में साक्षरता की गूंज।
38 महिला न्यायाधीश: निचली अदालतों से उच्च न्यायपालिका तक का मुश्किल सफ़र।
39 अमेरिकी पत्रकार के प्रश्न पर पीएम मोदी ने अडानी मुद्दे को ‘व्यक्तिगत मामला’ कहा, विपक्ष हमलावर।
40 तमिलनाडु: ‘बुलेट’ मोटरसाइकिल चलाने पर सवर्ण युवकों ने दलित छात्र पर हमला किया।
41 उत्तराखंड: एबीवीपी के दबाव के बाद विश्वविद्यालय ने पुस्तक मेला रद्द किया।
42 वक़्फ़ बिल अगर क़ानून बना तो मुस्लिम नीतीश, चंद्रबाबू और चिराग को माफ़ नहीं करेंगे: ओवैसी
43 मणिपुर: सीआरपीएफ जवान ने दो सहकर्मियों की हत्या, कई को घायल कर आत्महत्या की।
44 MP में 3 दिन बाद ठंड, राजस्थान में बारिश:हिमाचल में माइनस 7.7° पारा, कश्मीर में फिलहाल बर्फबारी नहीं।
==============================