शनिवार , 15 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी
=============================
1 G7: शिखर सम्मेलन की फैमिली फोटो में बीच मंच पर नजर आए PM मोदी, बाइडन नीचे खड़े थे।
2 छत्तीसगढ़ में फोर्स ने 8 नक्सलियों को मार गिराया, 1 जवान शहीद, 2 घायल, अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़; 161 दिन में 134 नक्सली ढेर।
3 पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे। वे यहां किसानों से संवाद करेंगे और उनके द्वारा उगाए हुए फसलों को देखेंगे। पीएम इस दौरान 300 किसानों को आवास की सौगात भी देंगे।
4 बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा की होगी जांच, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की कमेटी।
5 मोहन भागवत बोले- हमें कुछ बड़ा करना होगा, UP में गांव-गांव पहुंचेगा RSS, BJP से नाराजगी के बीच CM योगी से हो रही है मुलाकात।
6 बंगाल गवर्नर बोले- राज्य में मौत का तांडव हो रहा, कहा- चुनाव के बाद से हिंसा जारी है, पीड़ितों को मुझसे मिलने नहीं दे रही पुलिस।
7 केरल से जीते भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी बोले- इंदिरा गांधी मदर ऑफ इंडिया,कहा इंदिरा गांधी को भारत की मां मानते थे, पूर्व कांग्रेसी CM करुणाकरण को बताया राजनीतिक गुरु; कहा- इसका गलत मतलब न निकालें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 ‘बीजेपी को अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट,पुर्व डिप्टी सीएम पायलट अभी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं।
9 राम सबके हैं, यह देश भी सभी का है; RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले रामदेव।
10 जाट और दलित समाज की नाराजगी पड़ी BJP को भारी ? UP-राजस्थान और हरियाणा में सीटें कम होने के ये हैं कारण।
11 राजस्थान में बुलेट ट्रेन का ट्रायल ट्रैक, देश में पहला, मिट्टी में दबी थी अंग्रेजों की बनाई लाइन, सैटेलाइट से खोजकर बिछाया नेटवर्क।
12 सीएम नीतीश कुमार को हाथ में हो रहा तेज दर्द, पटना के मेदांता अस्‍पताल में कराए गए भर्ती।
13 हमें प्याज ने हरा दिया, अजित पवार का कबूलनामा; केंद्र सरकार पर भी फोड़ा ठीकरा।
14 ‘मेरी मेडिकल जांच हो तो सुनीता मौजूद रहें’, केजरीवाल की अर्जी पर 19 जून तक टली सुनवाई।
15 दुबई में छिपे यूपी के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ईडी का बड़ा ऐक्शन, 4440 करोड़ की संपत्ति जब्त।

pop ronak
kaosa

16 येदियुरप्पा के बेटे बोले- न्याय के मंदिर में सच जीतेगा, पिता पर POCSO के तहत केस दर्ज हुआ; कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी रोकी।
17 उत्तराखंड -26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, नौ की मौत, 12 का रेस्क्यू।
18 भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस, मैदान पर पानी भरा है; यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए।
19 आंध्र के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त।
20 कृषि मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने दी किसानों को बड़ी खुशखबरी , बताया पीएम मोदी का क्या है प्लान।
21 बिहार के नवनीत सिंह, एक छोटे से गांव से निकलकर खड़ा कर दिया 500 करोड़ का कारोबार।
22 अयोध्या में दिखेगा ‘मिनी साउथ कोरिया’, पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा क्वीन हो पार्क।
23 कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला हुआ रद्द, जानिए सुपर 8 में कितना बड़ा फर्क पड़ेगा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, जहां घर खरीदना तो दूर, रहना भी मुश्किल
टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना।
25 दुश्मनों की खैर नहीं… भारतीय सेना को मिला सुसाइड ड्रोन ‘नागास्त्र-1’ का पहला बैच, जानिए क्या है खासियत।
26 डीपफेक वीडियो पर एक्शन, यूट्यूब पर भी लगेगी लगाम; बिल ला रही सरकार।
27 नींद की झपकी और मच गई चीख पुकार, कैसे गई उत्तराखंड में 12 लोगों की जान।
28 मणिपुर सचिवालय के पास बिल्डिंग में भीषण आग, पास में ही है CM आवास।
29 बेइज्जती के बाद PAK टीम की कप्तानी पर बड़ा फैसला? रिपोर्ट्स में दावा।
30 संसाधनों पर पाक का कब्जा बर्दाश्त नहीं, PoK में जल रही गुस्से की आग।
31 अब 10 सीटों पर फिर होगी NDA बनाम INDIA की टक्कर, BJP के सामने बड़ी चुनौती।
32 ‘बहुत बड़ी संख्या में नहीं बचे आतंकवादी, चूहों की तरह छिपे हैं।
33 संयुक्त अरब अमीरात बना तालिबान का मेज़बान: यूएई सिराजुद्दीन हक़्क़ानी से चाहता क्या है ?
34 आईसीसी वर्ल्ड कप: भारत-कनाडा मैच बारिश के कारण रद्द।
35 ओडिशा में बीजेपी ने नवीन पटनायक को कैसे रिकॉर्ड बनाने से रोका- द लेंस अवधि, 46,35
36 दक्षिण कोरिया: जिम ने लगाई इन महिलाओं पर पाबंदी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस।
37 तीस्ता मास्टर प्लान के लिए चीन से कर्ज़ चाहता है बांग्लादेश, क्या है भारत का रुख़ ?
38 मुज़फ़्फ़रनगर लोकसभा सीट से संजीव बालियान की हार पर बीजेपी में क्यों मचा घमासान ?
39 कुवैत हादसा: मारे गए युवाओं के घर का हाल, कहीं आंसुओं का सैलाब तो कहीं शोक का सन्नाटा।
40 मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के बयान, क्या संघ और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक है ?
41 महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी:उद्धव ठाकरे का ऐलान; शरद पवार बोले- जो छोड़कर गए उन्हें वापस नहीं लेंगे।
42 उत्तराखंड हादसे में 14 की मौत, 12 जख्मी:ट्रैवलर सड़क से फिसलकर 660 फीट नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा, 26 पर्यटक सवार थे।
43 भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में मोदी-राजनाथ:लोग बोले- 5 साल पूरा करने से पहले ही बाहर किया………
==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *