जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर की एल्यूमिनी मीट आयोजित

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 15 दिसंबर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर में रविवार को एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में सिल्वर जुबली के अवसर पर 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थी तथा पूर्व शिक्षक एवं वर्ष 2000 से 2024 तक के बैच के लगभग कुल 500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सम्मेलन में आयोजक बैच 2004 द्वारा मेहमानों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

25 वर्ष बाद अपने साथियों एवं पूर्व गुरूजनों से मिलकर 1999 बैच के पूर्व विद्यार्थियों को अत्यंत आनन्द एवं खुशी महसुस हुई। इस अवसर पर 1999 बैच के समस्त विद्यार्थियों, पूर्व एवं वर्तमान गुरूजनों, भामाशाहों, अन्य नवोदय विद्यालय से आए एल्यूमिनी एवं विद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आयोजक बैच 2004 द्वारा विद्यालय की मांग के अनुसार विद्यार्थियों के लिए विद्यालय को 55 इंच एलईडी टीवी एवं 10 पंखे तथा 2016 बैच द्वारा भी छात्राओं के लिए 1 एलईडी टीवी भेंट की गई। विद्यालय के उप प्राचार्य एवं एल्यूमिनी सोसाइटी सचिव डॉ राजेश बिश्नोई द्वारा स्वागत किया गया। एल्यूमिनी सोसाइटी के अध्यक्ष तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने एल्यूमिनी के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान की गई गतिविधियों का ब्यौरा दिया।

pop ronak
kaosa

कार्यक्रम में समस्त अतिथियों को पौधा भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की कैरियर काउन्सलिंग के लिए बुक का विमोचन भी किया गया। सम्मेलन में पूर्व छात्र एवं बीएसएफ डिप्टी कमान्डेन्ट आसुसिंह भाटी, 1999 बैच के पूर्व छात्र तथा पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम विष्णु बाना, पूर्व छात्र तथा आईआरएस मुकेश कडेला, नवोदय विद्यालय, कुचामन सिटी के पूर्व छात्र तथा एसडीएम महावीर सिंह जोधा, पूर्व प्राचार्य ओ.पी. मुदगल, वर्तमान प्राचार्य इलियास खान एवं कार्यक्रम के अतिथि रहे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पाण्डया द्वारा उद्बोधन दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एमएल वर्मा, पूर्व शारीरिक शिक्षक गेमर सिंह राठौड, व्याख्याता कुसुम गुप्ता, व्याख्याता ललिता गुप्ता, डॉ श्रीगोपाल, पुलिस निरीक्षक मदनलाल, हनुमान जाखड़, हरिकिशन, डॉ रमेश कडेला, सुनीता कुमावत, मंजू चौधरी, मुन्नीराम, हरीश सियाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने भाग लिया। पूर्व विद्यार्थियों द्वारा इस शानदार आयोजन के लिए बैच 2004 को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम समापन के दौरान सभी पूर्व विद्यार्थी एवं गुरुजन डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।
===============

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *