सोमवार , 24 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन लूणकरण छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी
==============================
1 बजट सत्र का आज 9वां दिन, वक्फ बिल पर हंगामे के आसार, केंद्र सरकार ईद के बाद पेश कर सकती है।
2 मीडिया गलतियां उजागर करे, गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शें: नितिन गडकरी।
3 केंद्रीय परिवहन मंत्री ने नितिन गडकरी ने कहा कि समाज में बदलाव लाना हर किसी की जिम्मेदारी है और इसमें मीडिया और अखबार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को न केवल गलत चीजों की निंदा करनी चाहिए, बल्कि अच्छे कामों की भी सराहना करनी चाहिए।
4 औरंगजेब से लेकर वक्फ बिल तक हर मुद्दे पर संघ ने साफ किया अपना रुख, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में हर मुद्दे पर हुआ मंथन।
5 जम्मू के कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर रुका, हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा; 7 साल की बच्ची घायल।
6 मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो तो समाधान दूर नहीं, जस्टिस गवई बोले- राज्य में हर कोई शांति चाहता है, मौजूदा हालात पर किसी की दिलचस्पी नहीं।
7 ‘दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी’, सड़क हादसों पर किरेन रिजिजू ने जताई चिंता।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 भारत को टीबी-मुक्त बनाने के लिए मिलकर करें काम’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की अपील।
9 नागपुर हिंसा, 6 दिन बाद शहर से कर्फ्यू हटा, पुलिस तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी; शिवसेना बोली- उपद्रवियों का बांग्लादेश से संबंध।
10 दिल्ली विधानसभा का बजट सेशन आज से, परिवहन निगम की CAG रिपोर्ट पेश होगी; 5 दिन चलेगा, आखिरी दिन प्राइवेट बिल पर चर्चा।
11 शेयर मार्केट में नुकसान झेल चुके लोग अब FD में लगा रहे पैसा, निवेश में 23 गुना उछाल।
12 शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, US GDP ग्रोथ से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
13 IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता हैदराबाद, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान ने शतक बनाया; हेड की फिफ्टी।
14 चेन्नई सुपर किंग्स ने किया विजयी आगाज, मुंबई इंडियंस ने फिर पहला मुकाबला गंवाया।

pop ronak
kaosa

15 संडे को आया फिल्म ‘छावा’ की कमाई में उछाल, 600 करोड़ तक पहुंचने में चंद कदम दूर।
16 मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 2-3 दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ेगा,गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! कई राज्यों में आसमान से बरसेगी आग।
17 राजीव चंद्रशेखर ने केरल भाजपा प्रमुख का कार्यभार संभाला, एनडीए को सत्ता में लाने का संकल्प लिया।
18 दिल्ली: भाजपा सरकार ने अब डीटीसी पर पेश की सीएजी रिपोर्ट, जानें ‘आप’ को लेकर क्या हुआ खुलासा?
19 जो गद्दार है, वो गद्दार है, कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा’, कॉमेडियन के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे।
20 ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, कुणाल कामरा माफी मांगें’, शिंदे पर अभद्र टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक।
21 विवाह से पति को अपनी पत्नी पर स्वामित्व नहीं मिल जाता: अश्लील वीडियो अपलोड करने पर हाईकोर्ट।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी: कुणाल कामरा एवं शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज।
23 नकदी बरामदगी विवाद: कानूनी विशेषज्ञों ने कहा- दस्तावेजों को सार्वजनिक करने और आंतरिक जांच के लिए समिति गठित करने का फैसला सराहनीय।
24 तेजस्वी ने विधानसभा में कहा, “मेरे पास एक नया बिहार बनाने के लिए विजन, विशेष मिशन और है एक अटूट जुनून।
25 विरोध के बाद भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में यशवंत वर्मा का ट्रांसफर, बार एसोसिएशन का क्या होगा रुख ?
26 एक दिन में 20% रिटर्न, 6 महीने में रकम आधी करने के बाद इस शेयर में लगा अपर सर्किट, कभी एक रुपये से कम थी कीमत।
27 दरोगा मैडम के वर्दी की हनक, पालतू कुत्तों ने मासूम को काटा, शिकायत पर दिखाने लगी रौब।
28 यह मुस्लिम देश कराएगा गाजा में शांति? 3000 हमास आतंकियों के निर्वासन का रखा प्रस्ताव, मिस्र नहीं है नाम।

29 क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में घट जाएंगे मुस्लिम…ये हैं बड़े कारण, कहां बढ़ रहे हैं हिंदू?
30 किधर है रे तू? तमिलनाडु में… शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसैनिक का कुणाल कामरा से बातचीत का दावा।
31 सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने किया यशवंत वर्मा का ट्रांसफर, जानिए कहां भेजे गए।
32 लालू यादव ने नीतीश के साथ किया ‘माइनस 17’ वाला खेल, इफ्तार पार्टी देकर भी सियासी गणित में पीछे रहे मुख्यमंत्री।
33 किरेन रिजिजू के खिलाफ विपक्ष का विशेषाधिकार हनन नोटिस, क्या बोले जयराम रमेश?
34 मंदिर तोड़ने का मिला मैसेज,सदन छोड़ पहुंचे प्रवेश वर्मा, कहा- एक ईंट नहीं हटेगी।
35 कैसे फहीम खान का घर बुलडोजर ऐक्शन में हुआ जमींदोज, ढहा दी एक-एक ईंट।

36 NHAI के जीएम को 15 लाख की घूस लेते CBI ने पकड़ा, पटना में 1.10 करोड़ मिले।
37 मेरठ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल का साइको एनालिसिस क्या कहता है?
38 जस्टिस वर्मा पर बवाल, बार एसोसिएशन नाराज, इलाहाबाद HC डंपिंग ग्राउंड नहीं।
39 भाजपा और आरएसएस शिक्षा व्यवस्था किया ध्वस्त, राहुल ने कहा- मैं छात्रों की लड़ाई में उनके साथ खड़ा हूं ।
40 गर्मी शुरू होते ही बच्चों में बढ़ गई ये बीमारी, फुल हो चुका है बच्चा वार्ड।
41 रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:20 से 1:40 और दोपहर 1:55 से 3:05 तक है। भगवान राम की पूजा से सुख, शांति और समृद्धि मिलती है।
42 अब जमकर करिए शॉपिंग, 62 दिन बाद चुकाइए पैसे, नहीं लगेगा कोई ब्याज।
43 सांसदों के वेतन में 24 हजार का इजाफा, पेंशन-भत्ता भी बढ़ा, केंद्र का नोटिफिकेस जारी।
44 मुस्लिम आरक्षण पर संसद में बवाल, नड्डा बोले- संविधान का उल्लंघन, खरगे का जवाब- रिजर्वेशन कोई खत्म नहीं कर सकता। ===============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *