मंगलवार , 22 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष नवमी
==============================
1 ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर JPC की बैठक आज, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस मीटिंग में हिस्सा लेंगे, अपनी राय देंगे।
2 परिवार संग जयपुर पहुंचे जेडी वेंस, आज आमेर किला घूमेंगे, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम से मुलाकात की; मोदी ने उनके बच्चों को मोरपंख भेंट किया।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की सोमवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते (बीटीए) में हुई प्रगति का स्वागत किया और ऊर्जा, रक्षा व तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
4 प.बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, आज SC में सुनवाई, याचिकाकर्ता की मांग- हिंसा के चलते कितने हिंदू पलायन किए, इसकी रिपोर्ट मांगी जाए।
5 हमें संस्थान की मर्यादा और प्रतिष्ठा बनाए रखनी चाहिए, BJP सांसद की टिप्पणी पर बोला सुप्रीम कोर्ट। चिंता नहीं, संस्थान पर हर रोज हमले होते हैं…न्यायपालिका बनाम कार्यपालिका बहस के बीच सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज
6 राहुल के बयान पर घमासान, BJP ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार, ​कहा- हमें चुनाव आयोग पर है भरोसा।
7 चुनावी हार से मानसिक रूप से प्रभावित हो गए हैं राहुल गांधी’, सीएम फडणवीस का कांग्रेस नेता पर तंज।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 CM उमर अब्दुल्ला रामबन पहुंचे, हालात का जायजा लिया, NHAI बोला- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 20 फीट तक कीचड़ जमा, खुलने में 5-6 दिन लगेंगे।
9 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को बैंकों को 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को स्वतंत्र रूप से बचत/सावधि जमा खाते खोलने और संचालित करने की अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक ने इस संदर्भ में नाबालिगों के जमा खाते खोलने और संचालन पर संशोधित निर्देश जारी किये हैं।
10 रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों को जारी एक परिपत्र में कहा कि किसी भी आयु के नाबालिगों को अपने प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक के माध्यम से बचत और सावधि जमा खाते खोलने और संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। उन्हें अपनी मां को अभिभावक के रूप में रखकर भी ऐसे खाते खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
11 कोलकाता को हराकर टेबल टॉपर बनी गुजरात टाइटंस, छठा मैच जीता, कप्तान शुभमन ने 90 रन बनाए; प्रसिद्ध-राशिद को 2-2 विकेट।
12 अब 20 राज्यों में आंधी-बारिश, 7 में हीटवेव का अलर्ट, कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान 2-3 डिग्री बढ़ेगा; महाराष्ट्र का चंद्रपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म।
13 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल पर तीखी टिप्पणी के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। Dow Jones 1,000 अंकों से गिर गया जबकि Nasdaq और S&P 500 में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। ट्रंप के इस कदम ने निवेशकों में फेड की स्वतंत्रता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
14 पहली रसोई में खीर नहीं, बनाएं बासुंदी, सास ससुर देंगे ‘दूधो नहाओ पूतो फलो’आशीर्वाद।

pop ronak
kaosa

15 भीषण सड़क दुर्घटना ने मचाई हड़कंप! 8 की मौत, 6 की हालत गंभीर – दमोह में हुयी दुर्घटना।
16 J&K Ramban: अचानक आई बाढ़ से घर, दुकानें और मंदिर सब हुआ तहस-नहस।
17 खेती छोड़कर बिजली बेच रहे कई गांव, लाखों नहीं करोड़ों की हो रही कमाई…गजब है सिस्टम।
18 गर्मियों में स्कैल्प की खुजली से हैं परेशान, घरेलू उपाय से मिलेगी राहत।
19 समलैंगिक प्यार की शॉकिंग कहानियां: किसी ने सहेली से की शादी, कोई मकान मालिक की बेटी लेकर फरार।
20 सोना बना लखटकिया। 4 साल में 50 हजार से सीधा 1 लाख, जयपुर के एक्सपर्ट ने बताया अब आगे क्या होगा?
21 बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और पत्नी पर हमला:खून से लथपथ VIDEO जारी किया, डैशकैम रिकॉर्डिंग से आरोपी पकड़ा गया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अलवर में बच्ची का कान खा गए कुत्ते:मुंह, पीठ, जांघ, कमर के नीचे 50 से ज्यादा घाव, बेटी की हालत देख मां बेहोश हुई।
23 भूपेश बघेल ने ED को भाजपा की इलेक्शन विंग बताया:नेशनल हेराल्ड केस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- एजेंसी ने पहले मामला बंद किया फिर नई FIR की।
24 नेशनल हेराल्ड की लूट’ वाला बैग लिए दिखीं बांसुरी स्वराज:वन नेशन-वन इलेक्शन पर JPC की बैठक में पहुंचीं, कमेटी 17 मई से राज्यों का दौरा करेगी। 25 25 वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन:उपराष्ट्रपति बोले- संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को समझाना होगा, वरना कड़वी दवा का स्वाद चखना होगा।
26 पूर्व CM बेअंत सिंह के हत्यारे की सुनवाई टली:हवारा ने तिहाड़ से पंजाब ट्रांसफर की दी थी याचिका, बेटी से मिलने की दलील।
27 BJP के इकबाल सिंह होंगे दिल्ली के नए मेयर:AAP का चुनाव से किनारा, कहा- चार इंजन वाली सरकार चलाए BJP, अब बहाना नहीं चलेगा।
28 गुजरात में ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत:अमरेली के रिहायशी इलाके में गिरा प्राइवेट कंपनी का प्लेन, क्रैश होने के बाद ब्लास्ट।

29 सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे को पहली रैंक। 30 लैटरल एंट्री पर पीछे हटी थी मोदी सरकार, अब कैबिनेट सचिव ने बताया भविष्य की जरूरत।
31 सुप्रीम कोर्ट ने वकील पर लगा दिया 5 लाख का जुर्माना।
32 आप स्कूल लौटें, वेतन की व्यवस्था हम करेंगे; प्रदर्शनकारी शिक्षकों से बोलीं ममता।
33 भारत से उठ गया इस SUV GLB कार का बोरिया-बिस्तर, देश में बंद हो गई ये कार।
34 UP के अलीगढ़ में सास-दामाद के बाद अब 15 साल के किशोर को लेकर भागी शादीशुदा युवती।
35 ओडिशा एफसी को हराकर पंजाब कलिंगा सुपरकप के क्वार्टर फाइनल में।
36 नागजिला में काम करते नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन।

37 मंधाना और बुमराह को विज्डन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान।
38 दिल्ली ईवी बस सेवा का कार्यक्रम स्थगित।
39 लेडी श्री राम कॉलेज की पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल में विजयी शुरुआत
40 भागलपुर : लूट का विरोध करने महिला को ट्रेन से फेंका, मौत।
41 सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे पहले और हर्षिोयल दूसरे स्थान पर।
42 यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम।
43 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 5 सैलानियों के घायल होने की खबर।
44 चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा।

==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *