राजस्थान में 13 आईपीएस के ट्रांसफर

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

राजीव शर्मा होंगे ACB के नए DG, 3 रेंज आईजी बदले,  गौरव श्रीवास्तव सीएम सुरक्षा में नियुक्त

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जयपुर , 31 जनवरी। लोकसभा चुनावों को मध्यनजर पुलिस विभाग में अपनी गोटियां बैठाते हुए स्थानांतरण आज फिर किये हैं।

pop ronak
kaosa

सरकार ने चार दिन में दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। बुधवार को 13 अधिकारी बदले गए हैं। इसमें एक डीजी रेंक, 11 आईजी रेंज और एक डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई है। महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, आईजी गौरव श्रीवास्तव अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सीएम की सुरक्षा में होंगे गौरव श्रीवास्तव

आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को आईजी, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सर्तकता लगाया गया हैं। आईपीएस विकास कुमार का जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है।

अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी रेलवे, हिंगलाजदान को आईजी पुलिस रूल्स, जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है।

आज के स्थानान्तरण की सूचि
1राजीव कुमार शर्मा महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आर.ए.सी. एवं राज्य आपदा प्रतिसाद बल, राजस्थान, जयपुर को महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर।
2 एच.जी.राघवेन्द्र सुहासा महानिरीक्षक पुलिस, पाली को महानिरीक्षक पुलिस, रेल्वेज, जयपुर
3 हिंगलाजदान महानिरीक्षक पुलिस, इन्टेलिजेन्स,राजस्थान, जयपुर को
महानिरीक्षक पुलिस, नियम, जयपुर
4 रवि दत्त गौड़ पुलिस आयुक्त, जोधपुर को महानिरीक्षक, कोटा रेंज, कोटा
5 प्रसन्न कुमार खमेसरा महानिरीक्षक को पुलिस, कोटा रेन्ज, कोटा महानिरीक्षक पुलिस, सी.आई.डी. (क्राइम ब्रांच), जयपुर
6 गौरव श्रीवास्तव,महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस, मुख्यालय, जयपुर को महानिरीक्षक पुलिस, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, जयपुर
7 विकास कुमार,महानिरीक्षक, आरएसी, जयपुर को महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर
8राजेन्द्र सिंह,महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी, जयपुर को पुलिस आयुक्त, जोधपुर
9जय नारायण, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, को जोधपुर महानिरीक्षक पुलिस, इन्टेलिजेंस, राजस्थान,जयपुर
10अंशुमन भोमिया,उप महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), जयपुर को महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), जयपुर
11राहुल प्रकाश,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय, जयपुर को महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, भरतपुर
12 अनिल कुमार टांक, उप महानिरीक्षक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर को महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
13 ओम प्रकाश-।। उप महानिरीक्षक पुलिस, राज्य आपदा प्रतिसाद बल, जयपुर को उप महानिरीक्षक, पाली, रेंज, पाली।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *