स्व रामकिशन की13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर,27फरवरी। युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व रामकिशन सियाग की 13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को प्रातः 8:00बजे से 3:00बजे तक पुरानी चुंगी के सामने, नोखा रोड, भीनासर में आयोजितहुआ।रक्तदान से पूर्व पण्डितो द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ व पूजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

शिविर संयोजक बिशनाराम सियाग ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 3125 रक्तदाताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया लेकिन पीबीएम की टीम 3 बजे तक 915 यूनिट ब्लड ले पाई। शिविर में 35 टेबल व डॉक्टर्स की टीम लगी हुई थी।

pop ronak
kaosa

शिविर में लगातार 13वर्षो से रक्तदानियों का साफा,शॉल व मोमेंटो भेटकर सम्मान किया गया जिनमें हेमंत सिंह यादव, शिव ओमप्रकाश गोदारा, भंवरलाल कुकणा,पीयूष यादव, जयप्रकाश गोदारा, लीलाधर जाजड़ा, सांवरलाल मेघवाल, राधेश्याम सेन, तारा चौधरी, हरिराम बना, गिरधारी नेहरा आदि प्रमुख है।

इस ब्लड डोनेशन शिविर में में राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, रतनगढ़ विधायक और लोकसभा चुनाव प्रभारी पुसाराम गोदारा, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक,पूर्व केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, डूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, लूनकरनसर प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान, गजेन्द्र सांखला,रघुवीर सिंह राठौर,हनुमागढ़ जिलाप्रमुख कविता मेघवाल,संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *