बुधवार, 06 मार्च देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी
=============================
1 ओडिशा में PM बोले- अबकी बार 400 पार, कहा- जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली।
2 PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा , देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया , नदी के तल से भी 13 मीटर नीचे है टनल।
3 पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। कोलकाता में पहली बार सुविधा।
4 पीएम मोदी की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा।
5 MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, उज्जैन में बोले राहुल-जो डरते हैं,नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है; इंगोरिया में रात्रि विश्राम। 6 किसानों का दिल्ली मार्च आज, पटियाला में विशाल रैली; मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
7 तमिलनाडु से श्रीलंका जा रहा ₹108 करोड़ का हशीश जब्त; मंडपम तट पर DRI-तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 देश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी, विधि आयोग अगले हफ्ते सौंप सकता है रिपोर्ट।
9 कांग्रेस बोली- I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट बंटवारा फाइनल, पश्चिम बंगाल पर फैसला नहीं हुआ; जम्मू-कश्मीर में PDP गठबंधन से अलग हुई।
10 कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत का इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे; पेंडिंग केस पर इंटरव्यू, वकील की गिरफ्तारी का आदेश देकर सुर्खियों में रहे।
11 शाहजहां की कस्टडी लेने पहुंची CBI खाली हाथ लौटी, बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर में 2 घंटे इंतजार किया; हाईकोर्ट ने सौंपने का आदेश दिया था।
12 गुजरात के कांग्रेस प्रमुख रहे मोढवाडिया भाजपा में शामिल, कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफे के बाद ऐलान- BJP जॉइन करूंगा।
13 कांग्रेस के संकटमोचन कहने जाने वाले डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, SC ने खारिज कर दिया मनी लॉन्ड्रिंग का केस।
14 लगभग डेढ़ घंटे ठप रहने के बाद चालू हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान।
15 अशोक गहलोत की बहन विमला देवी का निधन, कुछ समय से चल रहीं थी बीमार।
16 क्या है आदम सेना, जो मुस्लिम युवतियों पर ढा रही जुल्म; कर रहे छेड़खानी।
17 संदेशखाली का तूफान पूरे बंगाल में पहुंचेगा, सिर शर्म से झुका: PM मोदी।
18 चंद्रयान-4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, दो बार होगा लॉन्च; पहले से बेहद अलग।
19 अदालत के आयोजनों में खत्म हो पूजा, संविधान के आगे ही सिर झुकाएं: SC जज।
20 रोहित शर्मा का युवाओं को अल्टीमेटम, कहा- उनको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
21 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या था पाकिस्तान और चीन के निशाने पर।
22 क्यों बगावत करना था जरूरी, सुक्खू को संकट में डालने वाले MLA ने बताया।
23 महाराष्ट्र में खतरे में 15 सांसदों का टिकट! कई सीटों पर बढ़ रहे कयास।
24 चीन के साथ डिफेंस डील करके बड़ी गलती कर बैठे मुइज्जू? पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया मालदीव को होगा बड़ा नुकसान।

pop ronak
kaosa
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 हरियाणा के किसान ने बेटी की शादी में खर्च किए 35 लाख, तोहफे में दिया ‘किसानों का जहाज।
26 खुद को कानून मान बैठे…SC ने जिम कॉर्बेट में टाइगर सफारी पर लगाई रोक, हरक सिंह रावत को फटकारा।
27 कश्‍मीर की 76 साल की रट लगाना बंद करो, चीन से सीख लो शहबाज… पूर्व पाक‍िस्‍तानी राजदूत ने फटकारा।
28 ‘मोदी 3.0′ के लिए गडकरी का प्लान तैयार, चुनाव से पहले देने वाले हैं बड़ा सरप्राइज।
29 देर रात गिरफ्तारी, सड़कों पर लोग, हैशटैग कैम्पेन… अंकिता भंडारी कांड अचानक फिर सुर्खियों में आ गया?
30 भारत मज़बूत, दुनिया पहचान रही है, गर्व होना चाहिए : भारतीय अर्थव्यवस्था पर SC की बड़ी टिप्पणी।
31 सोना 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 900 रुपये हुई महंगी।
32 बॉक्स ऑफिस पर पांच साल में दीं 10 फ्लॉप, प्रोड्यूसर्स के किए 200 करोड़ रुपये स्वाहा।
33 लखनऊ : शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत।
34 तारे जमीं पर’ के एक्टर दर्शील सफारी ने शेयर की आमिर खान की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर धमकाने लगे लोग।
35 बॉलीवुड सितारे जिनकी पत्नियां हैं उनसे 10 साल से ज्यादा छोटी, छठे नंबर के कपल में 29 साल का अंतर
36 राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट।
37 सीएम नीतीश जा रहे स्कॉटलैंड, बेतिया रैली में पीएम मोदी के साथ नहीं शेयर करेंगे मंच।
38 लाडली’ वोटर्स को पार्टियां मान रहीं ट्रंप कार्ड! MP से दिल्ली, हिमाचल तक कैश वाली योजनाओं की ही कहानी।
39 सलमान के भाइयों का कॉमेड‍ियन ने उड़ाया मजाक कहा 40 साल से इंडस्ट्री में क्या कर रहे?
40 देशभर के किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, अलर्ट मोड में अधिकारी।
41 राजस्थान पेपर लीक के ‘मास्टरमाइंड’ ने 8वीं फेल पत्नी को बना दिया था सब-इंस्पेक्टर।
42 UP कैबिनेट का हुआ विस्तार, राजभर समेत 4 MLA ने ली मंत्री पद की शपथ
43 पंजाब, हरियाणा से रूस घूमने गए 7 लड़के फंसे, जबरन लड़वाया जा रहा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध।
=============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *