मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना-ऑब्जेक्शन वाले आवेदन जल्द ठीक करें विद्यार्थी


बीकानेर, 24 अक्टूबर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों में कमी पाई गई है (शैक्षणिक योग्यता या दस्तावेजों की कमी के कारण), उन्हें ऑब्जेक्शन दूर करने का अंतिम अवसर दिया गया है।




सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभागीय स्तर पर जांच के बाद कुछ आवेदन पत्रों को कमीपूर्ति हेतु आक्षेपित किया गया है। विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन कर नियमानुसार आक्षेपपूर्ति कर ऑनलाइन आवेदन यथाशीघ्र सबमिट करें ताकि वे इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों का लाभ उठा सकें।











