चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा, आंध्र से गुजरात तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद और ट्रेनें रद्द

चक्रवात 'मोंथा' का खतरा, आंध्र से गुजरात तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद और ट्रेनें रद्द
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर । चक्रवात ‘मोंथा’ तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण आंध्र प्रदेश से लेकर गुजरात तक के कई राज्यों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यह चक्रवात आने वाले घंटों में और ताकतवर हो सकता है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, साथ ही लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

27 से 29 अक्टूबर तक इन राज्यों में भारी वर्षा का अनुमान

pop ronak

मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 29 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा (28-29 अक्टूबर), सौराष्ट्र-कच्छ (27 अक्टूबर) और छत्तीसगढ़ (28 अक्टूबर) में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है। तमिलनाडु के चार जिलों—चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेट—के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ 70 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं।

चक्रवात ‘मोंथा’ 28 अक्टूबर को काकीनाडा तट से टकराएगा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ‘मोंथा’ पिछले छह घंटों में 15 किमी/घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ा है और 28 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके बाद यह 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास तट से टकरा सकता है। आंध्र प्रदेश के 23 जिलों (नेल्लोर, प्राकासम, कृष्णा, वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी और विजयवाड़ा सहित) में 27 से 29 अक्टूबर तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पीएम मोदी ने सीएम नायडू से की बात, तैयारियों पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात की स्थिति को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बातचीत की और हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री नारा लोकेश को पीएमओ के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री नायडू ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में एहतियाती कदम उठाने और हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *