सूर्य सप्तमी पर सजेगी भगवान सूर्य की रथ यात्रा
सूर्य सप्तमी पर सजेगी भगवान सूर्य की रथ यात्रा


- बांटे जाएंगे प्लास्टिक मुक्त थैले और वार्षिक कैलेंडर
बीकानेर, 24 जनवरी। माघ मास की शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर रविवार, 25 जनवरी को शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के वार्षिक पर्व ‘सूर्य सप्तमी’ के उपलक्ष्य में भगवान सूर्यनारायण की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा आमजन को पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा।


प्लास्टिक मुक्त अभियान और वार्षिक कैलेंडर का संगम
संयोजक तरुण भोजक ने बताया कि रथ यात्रा के दौरान ‘नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट’, ‘गंगादास सेवग मेमोरियल ट्रस्ट’ और ‘मारवाड़ी ग्रुप’ के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सामग्री का वितरण होगा। संस्थाओं द्वारा भगवान सूर्य के वार्षिक कैलेंडर के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश लिखे कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के उपयोग के प्रति सचेत करना और उन्हें स्थाई विकल्पों की ओर प्रेरित करना है।


कैलेंडर और थैलों का हुआ विमोचन
शनिवार को आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, शाकद्वीपीय महासभा के महामंत्री राजेश शर्मा और ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने इन कैलेंडर और थैलों का विमोचन किया।
सुमन छाजेड़: उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि थैलों पर लिखे संदेश जन-जन तक पहुंचेंगे, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान भी किया।
राजेश शर्मा: उन्होंने बताया कि सूर्य भगवान के वार्षिक कैलेंडर में पूरे वर्ष की महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक जानकारियां उपलब्ध हैं, जो परिवारों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।
शंकर सेवग: ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दोहराया कि उनकी संस्था समय-समय पर सामाजिक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रही है।
रविवार को निकलेगी रथ यात्रा
सूर्य सप्तमी के दिन बीकानेर के प्रमुख मार्गों से भगवान सूर्यनारायण का रथ गुजरेगा, जिसमें बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंत में ऋतु ध्वज शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन को लेकर समाज के युवाओं और मातृशक्ति में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
