नवपद ओली पर्व: ज्ञान पूजा और बच्चों की प्रतियोगिता, गणिवर्य ने दिया स्वाध्याय का संदेश



बीकानेर, 5 अक्टूबर। आध्यात्मिक पर्व नवपद ओली के तहत रविवार को रांगड़ी चौक स्थित सुगनजी महाराज के उपासरे में विशेष आयोजन हुए। इस अवसर पर गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर, मुनि मीत प्रभ सागर, साध्वी दीपमाला और शंखनिधि के सान्निध्य में ज्ञान की पूजा की गई।
मोक्ष के लिए स्वाध्याय और आत्म-चिंतन जरूरी
गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा. ने प्रवचन में कहा कि धर्म और आध्यात्मिक ज्ञान से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने श्रावक-श्राविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए सत साहित्य, धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकों का नियमित अध्ययन कर चिंतन-मनन करें। उन्होंने ज़ोर दिया कि व्यक्ति को अपने आत्म और परमात्म स्वरूप को पहचानना चाहिए और मोक्ष के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए। मुनि मंथन प्रभ सागर म.सा. ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को ज्ञान की आराधना करवाई।




इस दौरान खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के सूरि मंत्र पीठिका निर्विध्न संपन्न होने पर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप भी किया गया।



संबोधि शिविर में बच्चों ने दिखाया उत्साह
संबोधि बालक-बालिका शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का नाम प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
शंख चित्रकला अनाया पारख माही खजांची अक्ष भुगड़ी
कलश गेय प्रतियोगिता यश सेठिया साक्षी सेठिया अंशी बोथरा
विजेताओं को नरेन्द्र प्रिया पुगलिया की ओर से पुरस्कृत किया गया।
चादर महोत्सव की दी गई जानकारी
खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर इकाई के मंत्री विक्रम भुगड़ी ने बताया कि जैन ट्रस्ट जैसलमेर के प्रबंध निदेशक सुभाष बाफना और खरतरगच्छ महिला परिषद की रामगंज मंडी की अध्यक्ष वीणा बाफना का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। बाफना ने 6 से 8 मार्च 2026 को जैसलमेर में आचार्य प्रवर जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के सान्निध्य में होने वाले चादर महोत्सव की जानकारी दी।
